Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुना का शर्मसार कर देने वाला श्मशान !

गुना. हमारा देश आज़ादी का अमृत उत्सव मना रहा है। हम हमारे देश को सुपर पावर बनाने का सपना देख रहे है। लेकिन आज भी हमारे देश में कई इलाके ऐसे है जहाँ जीवन की मुलभुत सुविधाएं अभी तक नहीं पहुंच पाई है। जहां सुविधाओं के अभाव में जीवन और मौत दोनों ही शर्मसार हो रही है।

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान हमने कई क्षेत्रों को श्मशान बनते हुए देखा, ढेरों चिताओं को साथ में जलते हुए देखा। ऐसा ही विचलित कर देने वाला और शर्मसार कर देने वाला मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले से सामने आया है। जहां पर राजस्थान मध्य प्रदेश की सीमा पर बसे गांव बांसाहेड़ा खुर्द में मानवता शर्मसार होते हुई दिखाई दे रही है।

जहाँ पर श्मशान में छत का निर्माण भी नहीं हुआ है, जिसके कारण बारिश में लोग खुद अपने हाथों में टीनशेड लेकर खड़े रहने को मजबूर रहते है। ग्रामीणों ने कई बार शासन प्रशासन से इस मामले के चलते मदद की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई भी उचित कार्रवाई देखने को नहीं मिली है। इस गांव में लगभग 100 परिवार रहते है, जो अभी तक जीवन की मुलभुत सुविधाओं से बहुत दूर अपना जीवन बिता रह है।

गुना से मृदुभाषी के लिए राघवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट