Mradhubhashi
Search
Close this search box.

सिंधिया ने ताई से की मुलाकात, कृषि कानून पर कही ये बात

इंदौर। रविवार शाम इंदौर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रात को पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर पहुँचे और उन्हें पदमभूषण सम्मान मिलने पर बधाई दी। सिंधिया को ताई के घर डिनर भी करना था, लेकिन उन्होंने डिनर नहीं किया और यहां से सीधे होटल रवाना हो गए।

सिंधिया ने ताई से की मुलाकात

कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर आए थे। एमपीसीए सहित अन्य कार्य्रकम में शामिल होने के बाद रात 10 बजे सिंधिया ताई के घर पहुँचे ओर उन्हें पदम भूषण मिलने पर बधाई दी। इस दौरान उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे साथ मौजूद थे। ताई के घर पहुंचे सिंधिया ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि ताई को पदम भूषण मिलने पर बधाई देने आया हूं। जब उनसे पूछा गया कि पदम भूषण के बाद क्या अब ताई राज्यपाल बनेगी तो वे बोले में इस पर आई टिप्पणी नही करूंगा।

सचिन तेंदुलकर का किया समर्थन

वही सचिन तेंदुलकर द्वारा किसान आंदोलन के समर्थन में किए गए ट्वीट को लेकर कहा कि अभी व्यक्ति की आजादी सभी को है लेकिन सरकार जो कृषि कानून लाई है वो किसान के विकास का हेतु है। पिछली बार सिंधिया इंदौर आए थे तो वो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के घर डिनर करने गए थे। इस बार सिंधिया निर्धारित कार्यक्रम की तहत ताई के घर रात का खाना खाने पहुँचे थे लेकिन फिर वे बगैर भोजन किए ही होटल के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट