//

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘पूर्व पीएम मनमोहनसिंह ने जो कहा था वो मैने किया’ विपक्ष को हंसाया भी और तंज भी कसा

Start

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर सदन को संबोधित किया। उन्होंने धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा राज्य सभा में करीब 13-14 घंटे तक 50 से अधिक माननीय सदस्यों ने अपने बहुमूल्य विचार रखे, इसलिए मैं सभी आदरणीय सदस्यों का हृदय से आभारी हूं।

देश को सिख भाईयों पर गर्व है

उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं भारत को अस्थिर और अशांत देखना चाहते हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पंजाब के साथ क्या हुआ है। आजादी के समय सबसे ज्यादा नुकसान पंजाब को हुआ है। इसके पीछे कौन सी ताकतें जिम्मेदार हैं, हर सरकार ने इसको जाना है, परखा है और जांचा है। कुछ लोग हमारे सिख भाइयों को भ्रमित कर रहे हैं। ये देश हर सिख भाई पर गर्व करता है, क्योंकि देश के लिए उन्होंने क्या कुछ नहीं किया है। मैंने पंजाब की रोटी खाई है, सिख गुरुओं की परंपरा का हम सम्मान करते हैं. उनके लिए जिस तरह की भाषा बोली जाती है, उससे देश का भला नहीं होगा।

अपने भाषण में एमएसपी का किया समर्थन

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों से सरकार की बात चल रही है। कोई तनाव पैदा नहीं हुआ है। आंदोलनकारियों को समझाते हुए हमें देश को सही रास्ते पर आगे ले जाना होगा। एमएसपी है, एमएसपी था और एमएसपी रहेगा। मेहरबानी कर के इस मामले में भ्रम न फैलाएं। कृषि कानूनों पर विपक्ष के विरोध की तुलना उन्होंने शादी में नाराज होने वाले रिश्तेदारों से की और कहा जब इतना बड़ा परिवार है तो यह सब तो लगा रहता है।

विपक्ष पर साधा निशाना

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि शरद पवार समेत कई कांग्रेसी नेता कृषि सुधारों की बात कर चुके है. शरद पवार ने अभी भी सुधारों का कभी विरोध नहीं किया है, हमें जो किसानों के हित में लगा वो किया है और आगे भी सुधार करते रहेंगे.आज विपक्ष यू-टर्न कर रहा है, क्योंकि राजनीति करना है। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन के वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन ने कहा था हमारी कोशिश है कि किसान को उपज बेचने की इजाजत हो’। पीएम मोदी ने कहा कि जो मनमोहन सिंह ने कहा वो मोदी को करना पड़ रहा है, आप गर्व कीजिए।