Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Sawan Mass 2021: सावन मास में इन फूलों से करें शिव आराधना, पूर्ण होगी हर मनोकामना

Sawan Mass 2021: शिवप्रिय मास सावन में भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अनेकों जतन किए जाते हैं । महादेव भी अपने भक्तों की आराधना से प्रसन्न होकर उनको मनचाहा वरदान देते हैं। मान्यता है कि सावन मास में की गई शिव आराधना का अनन्त गुना फल प्राप्त होता है। शिव महापुराण में विभन्न फल, फूल और पत्तों से शिवपूजा का महत्व बतलाया गया है। इनको समर्पित करने से शिवभक्तों की विभिन्न मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

  • लाल और सफेद रंग के आंकड़े के फूल से भोलेनाथ की पूजा करने से भोलेभक्त को मोक्ष की प्राप्ति होती है और लंबी आयु का वरदान मिलता है।
  • चमेली के फूल से शिवलिंग पर समर्पित करने से वाहन सुख की प्राप्ति होती है।
  • शनिप्रिय शमी वृक्ष के पत्तों से शिवपूजा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • अलसी के फूलों को भोलेनाथ को समर्पित करने से भोलेभक्त प्रभु श्रीहरी को प्रिय हो जाता है।
  • सुंदर और सुशील जीवनसाथी के लिए बेला के फूल से शिवलिंग की पूजा करना चाहिए है।
  • अन्न के अखंड स्त्रोत के लिए जूही के फूल से शिव पूजा करना चाहिए।
  • पुत्ररत्न की महत्वाकांक्षा रखने वाले शिवभक्त को धतूरे के फूल से पूजा करना चाहिए।
  • नए वस्त्रों की प्राप्ति के लिए कनेर के फूलों को शिवलिंग पर समर्पित करना चाहिए।
  • हारश्रंगार के फूल महादेव को समर्पित करने से सुख-संपत्ति की प्राप्ति होती है।
  • धतूरे के फूल शिवलिंग पर समर्पित करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है। इसमें लाल डंठल वाला धतूरा श्रेष्ठ माना जाता है।
  • लंबी उम्र की प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर दूर्वा चढ़ाना चाहिए।
  • जपाकुसूम के फूल महादेव को समर्पित करने से शत्रु का नाश होता है।
  • आभूषणों की प्राप्ति के लिए दुपहरिया के फूल भगवान शिव को चढ़ाना चाहिए।
  • लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए शंखपुष्प का फूल शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए।
  • महादेव को चंपा और केवड़ा का फूल नहीं चढ़ाना चाहिए।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट