सौरभ जैन से आतंकी सलीम बनने पर क्या बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

सौरभ जैन से आतंकी सलीम बनने पर क्या बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री

सौरभ जैन से आतंकी सलीम बनने पर क्या बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री

Hut आतंकी संगठन के पकड़े जाने वाले संदिग्ध आतंकी सलीम को लेकर कई खुलासे हो रहे है। दरअसल सलीम पहले सौरभ जैन हुआ करता था। सौरभ चार बहनों में इकलौता भाई था। सौरभ के पिता बताते हैं कि वह पहले संघ में जाया करता था। लेकिन जब वह प्रोफेसर बना। उसकी मुलाकात प्राइवेट कॉलेज में प्रोफ़ेसर कलाम से हुई।

कलाम जाकिर नायक को अपना आका मानता था। कलाम ने ही सौरभ जैन को बरगलाना शुरू किया। देखते ही देखते सौरभ जाकिर नायक की किताबें और वीडियोस देखना शुरू कर दिए। एक दिन ऐसा आया कि सौरभ और उसकी पत्नी ने धर्म परिवर्तन कर लिया। इस्लाम धर्म अपनाने के बाद सौरभ सलीम, पत्नी सुरभि मानसी बन गई।

सौरभ जैन से आतंकी सलीम बनने पर क्या बोले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री  सौरभ जैन {सलीम }
सौरभ जैन {सलीम }

इस तरीके से धर्म परिवर्तन करके सलीम बनने की कहानी से लेकर, आतंकी संगठन hut की मदद करने वाला सलीम अब एनआईए की गिरफ्त में है। सलीम को लेकर किए गए सवाल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि जो तथ्य सामने आए हैं उनकी गहराई में हम जा रहे हैं।एक चीज साफ है कि लव जिहाद धर्मांतरण और फिर आतंकवादी गतिविधियों को फ्रेशरय असंतोष फैलाने की कोशिश करना यह हमने बहुत गंभीरता से लिया है।

और मैं यह साफ कर देना चाह रहा हूं ना ही लव जिहाद चलेगा धर्मांतरण का कुचक्र चलने नहीं देंगे।हमने पहले भी सिमी के नेटवर्क को ध्वस्त किया है इस तरह की गतिविधियां किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इन्वेस्टिगेशन चल रहा है पूछता चल रही है ATS सेंट्रल एजेंसी से मिलकर काम कर रही है।

HuT के आतंकी मामले में जाकिर नायक का नाम सामने आने पर सीएम शिवराज सिंह का कहना है कि सारी जांच जारी है जो भी दोषी होगा उसे नहीं छोड़ेंगे। वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी आतंकियों के परिवार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जाकिर नाइक के भाषण सुनकर धर्म परिवर्तन करने का निर्णय लिया था, इसका जबाव जाकिर नाइक को शांति दूत कहने वाले को देना चाहिए।