मुर्गी को तोता बताकर बेचा, खबर पढ़ने के बाद खुद की हंसी नहीं रोक पाएंगे आप - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
/

मुर्गी को तोता बताकर बेचा, खबर पढ़ने के बाद खुद की हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

मुर्गी को तोता बताकर बेचा, खबर पढ़ने के बाद खुद की हंसी नहीं रोक पाएंगे आप

पाकिस्तान के हालात इन दिनों बिलकुल भी ठीक नहीं चल रहे हैं, चाहे फिर वो सियासी रूप से हो या फिर आर्थिक रूप से पूरे देश में फिलहाल इमरजेंसी जैसे हालात हैं. लेकिन इस बीच वहां के लोग ऐसे रचनात्मक काम कर रहे हैं जो अब सुर्खियां बटोर रहे है। पाकिस्तान शख्स ने ऐसा कारनामा किया है कि जिसे सुनकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा।

मुर्गी को तोता बताकर बेचा, जमकर हुए सेल

इंस्टाग्राम पर एक यूज़र ने दावा किया है कि एक पाकिस्तानी शख्स ने मुर्गी को हरे रंग से रंग दिया और फिर उसे ऑनलाइन वेबसाइट पर तोता बताकर बेच डाला। पाकिस्तान के युवक ने मुर्गे को तोता बताकर OLX पर बेचा बेचने के लिए उसने 6500 का दाम रखा। जब एक शख्स ने मुर्गे को तोता समझकर खरीदा तब उसे सच्चाई पता चली। अब इस खबर की खूब चर्चा है। हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस खबर में कितनी सच्चाई कितनी है। लेकिन इस खबर जो देखने के बाद यूजर्स हैरान हैं और जमकर मजेदार कमैंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स ने किए मजेदार कमैंट्स

इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा कि मुर्गे को तोता समझकर खरीदने वाला व्यक्ति सस्ता नशा करके गया था क्या? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि सुबह जब इस मुर्गे ने आवाज लगाई होगी तो व्यक्ति सोच में पड़ गया होगा कि हमारे तोते हो क्या गया? एक यूजर ने लिखा कि मुर्गे को तोता बताकर बेचने वाले को कोई दोष नहीं है जब आपको ही नहीं पता कि मुर्गी है तोता।