Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Satna Building Collpase : सतना में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरी, दौड़े-दौड़े पहुंचे कई विभागों के अधिकारी

Satna Building Collpase

Satna Building Collapse: मध्य प्रदेश के सतना में तीन मंजिला बिल्डिंग गिर गई। इसमें बिल्डिंग मालिक के परिवार समेत 7 लोग दब गए। चीख-पुकार मचने के बाद नगर निगम, पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। गनीमत रही की किसी की जान नहीं गई। घटना सतना के बिहारी चौक की है

Satna Building Collpase : यहां मंगलवार की देर रात बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। इस दौरान हादसा हो गया। पुलिस, नगर निगम और एसडीईआरएफ की टीम ने 7 लोगों को बाहर निकाल लिया। सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जाता है कि बिल्डिंग के पुराने पिलर को तोड़ने के दौरान हादसा हुआ। बिल्डिंग में रेडीमेड कपड़ों का शोरूम था। ऊपरी मंजिल पर रिनोवेशन का काम चल रहा था। बिल्डिंग छत्तूमल सबनानी की है। विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और महापौर योगेश ताम्रकार भी मौके पर पहुंचे। बिल्डिंग में दो मिस्त्री, 2 मजदूर और मालिक के परिवार समेत 7 लोग थे।

अस्पताल में भर्ती हैं घायल
Satna Building Collpase : एसपी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि कंट्रोल रूम को देर रात सूचना मिली कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महावीर भवन के पास बिल्डिंग गिरी है। इस पर तत्काल बचाव दल व पुलिस बल को मौके पर भेजा गया। घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

अन्य खबरें

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट