Mradhubhashi
Search
Close this search box.

धरती से टकरा सकता है रूसी सैटेलाइट, अंतरिक्ष में हुआ बेकाबू

नई दिल्ली। दुनियाभर में तमाम देशों के वैज्ञानिक अंतरिक्ष में होने वाली गतिविधियों पर नजर जमाए हुए हैं। इसी सिलसिले में समय-समय पर सैटेलाइट और स्पेसक्राफ्ट भी अंतरिक्ष भेजे जाते हैं। कुछ समय पहले रूस ने स्पेस रॉकेट की मदद से जासूसी मिलिट्री सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा था, जिसके बारे में रूस की तरफ से दावा भी किया गया था कि वो कामयाबी के साथ लॉन्च किया जा चुका है। लेकिन अब खबर आ रही है कि ये मिलिट्री सैटेलाइट खराब होकर बेकाबू हो चुका है और अब कभी भी पृथ्वी पर गिर सकता है। ऐसे में 20 टन वजनी रूसी सैटेलाइट के खराब होने और धरती से टकराने की जानकारी के बाद पूरी दुनिया के वैज्ञानिक सकते में हैं। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर ये मिलिट्री सैटेलाइट धरती पर गिरेगा या टकराएगा तो बड़ा नुकसान हो सकता है।

खराब होने के बाद हुआ बेकाबू

विशेषज्ञों का कहना है कि 20 टन का रूसी सैन्य जासूसी सैटेलाइट खराब होने के बाद बेकाबू हो चुका है। ये उपग्रह सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया था लेकिन रॉकेट के अपर स्टेज पर लगा बूस्टर पेरसेई उड़ान के दौरान फेल हो गया। इसी वजह से ये सैटलाइट अपनी सही कक्षा में नहीं पहुंच सका और अब ये सैटेलाइट धरती पर वापस गिर जाएगा।

20 टन का है सैटेलाइट

विशेषज्ञों का कहना है कि ये अनियंत्रित सैटेलाइट और उसमें लगा बूस्टर करीब 20 टन का है और आने वाले कुछ सप्ताह में धरती पर गिर सकता है। हालांकि रूसी सेना के हाई कमांड ने विशेषज्ञों के इस दावे पर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। रूस ने इस सैटेलाइट को पिछले दिनों स्पेस रॉकेट अंगारा ए-5 की मदद से अंतरिक्ष में भेजा था। रूस का ये रॉकेट जासूसी उपग्रहों, हथियारों और नेविगेशन के लिए जरूरी सैटलाइट को अंतरिक्ष में भेजने के लिए बेहद अहम माना जाता है।

कहां गिरने की है आशंका?

विशेषज्ञों का मानना है कि अंतरिक्ष में बेकाबू हुआ ये रूसी सैटेलाइट धरती पर कहीं भी गिर सकता है, लेकिन ज्यादा संभावना प्रशांत महासागर में गिरने की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि अगर ये प्रशांत महासागर में गिरता है, तो अच्छी बात होगी। इससे धरती पर किसी तरह के नुकसान के होने संभावना कम हो जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट