Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में रीवा टॉपर को बस ने मारी टक्कर, सिर के बल फुटपाथ पर गिरी, हुई मौत

इंदौर। इंदौर के आईटी पार्क स्क्वेयर पर मंगलवार तड़के रीवा की रहने वाली छात्रा को एक बस ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक छात्रा रीवा से इंदौर में एमपीपीएससी की तैयारी कर रही थी। 19 साल की आँचल पटेल ने रीवा में 12th क्लास में टॉप किया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उसे सम्मानित किया था।

बतादें कि भंवरकुआ पुलिस के मुताबिक अंचल पुत्री उमेश कुमार पटेल रीवा की रहने वाली थी। यहां PSC की तैयारी कर रही थी। अंचल यहां लॉकडाउन के बाद आई थी। शर्मा एकेडमी भंवरकुआ से तैयारी कर रही थी। तीन इमली पर दो सहेली के साथ किराए से रहती थी। उसे यहां बस से पहले आईटी पार्क चौराहे आना पड़ता था। दूसरी बस से भंवरकुआ जाना होता था। अंचल पहली बस से उतरकर जब खड़ी हुई, तभी वह हादसे का शिकार हो गई। अचंल ने होल्कर साइंस कॉलेज से BSC फाइनल किया था।

अंचल के पिता पेशे से किसान हैं। परिवार में बड़ी बहन सीता और छोटा भाई मनीष है। दोनों रीवा में ही पढ़ाई कर रहे है। अंचल अपने चाचा की बेटी गीता पटेल के साथ यहां कोचिंग कर रही थी। गीता खंडवा नाका पर ही किराए से रहती है। अंचल देश सेवा करना चाहती थी, इसलिए उसने BSC करने के साथ साथ PSC की तैयारी शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट