Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की समस्याओं का निराकरण त्वरित करें- झाबुआ कलेक्टर

झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की समस्याओं के निराकरण हेतु समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में आयोजित की गई थी।

इस बैठक में जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय झाबुआ डॉ.जे.सी. सिन्हा, प्राचार्य कन्या महाविद्यालय छगनसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ एल.एन.गर्ग, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग प्रशांत आर्या, तहसीदार झाबुआ आशिष राठोर, बस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश जैन, बस आपरेटर चालक/परिचालक संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी के साथ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

बैठक में मिश्रा ने महाविद्यालय छात्र-छात्राओं की समस्याओं की सिलसिलेवार समीक्षा की जिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को बस के किराए में कन्सेशन देने, निःशुल्क पुस्तके देने, आवास किराया का भुगतान करने, जिले में कृषि महाविद्यालय खोलने, मेडिकल कॉलेज खोलने एवं लॉ कॉलेज खोलने की अपनी मांग रखी। इस संबंध में लॉ कॉलेज/सत्र लगाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए तत्काल प्रस्ताव भोपाल भेजने के निर्देश दिए, निःशुल्क पुस्तकों के लिए नवीन पाठयक्रम का एक सेट जनभागिदारी के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। बस किराया में कन्सेशन के लिए बस आपरेटर एवं स्टुडेंट यूनियन जिला परिवहन अधिकारी के साथ पृथक से एक-दो दिवस में बैठक कर ले जिसमें सर्वमान्य हल निकाले।

छात्राओं को वाहन लायसेंस के लिए श्री मिश्रा ने तत्काल एक अभियान के रूप में लेकर वाहन लायसेंस प्रदान करने के निर्देश दिए। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में लर्निंग लायसेंस एवं मुख्य लायसेंस दोनों ऑनलाइन के माध्यम से स्वयं के मोबाईल से किए जा सकते है एवं निर्धारित शुल्क एवं लोक सेवा केन्द्र, कियोस्क सेंटर पर बनाए जा सकते है। केवल परिवहन विभाग में एक बार वाहन चलाने का ट्रायल देने के लिए आना होगा। आनलाइन सेवा सेंटर पर सभी सेवाओं के शुल्क के संबंध में एक बोर्ड भी लगाए जाने के निर्देश दिए गए। इस संबंध में जिला प्रबंधक लोक सेवा केन्द्र श्री संतकुमार चौबे को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। श्री मिश्रा ने कहा कि आपकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए हम सदेव तत्पर है एवं आपकी समस्याओं का निराकरण हम एक निश्चित समय सीमा में किए जाने के प्रयास करेंगे।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट