Mradhubhashi
Search
Close this search box.

रिजर्व बैंक ने लिया बड़ा फैसला- पांच डॉलर के करेंसी नोट से हटेगी महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर

सिडनी। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने बड़ा फैसला किया गया है। अब ऑस्ट्रेलिया में पांच डॉलर के करेंसी नोट पर महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर नहीं दिखाई देगी, उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया अपनी स्वदेशी संस्कृति के इतिहास को प्रतिबिंबित करेगा। 

100 साल पुरानी परंपरा टूटेगी, ब्रिटेन के किंग चार्ल्स की बजाए अपने नेता को  जगह देंगे | Australia (Currency) Banknote Picture; Queen Elizabeth UK King  Charles - Dainik Bhaskar

रिजर्व बैंक के अधिकारियों ने कहा है कि पांच डॉलर के नोट पर महारानी की तस्वीर इसलिए नहीं शामिल की गई थी कि वह एक महारानी थीं। बल्कि यह तस्वीर उनके व्यक्तित्व को दर्शाती है। बता दें, करेंसी नोट को अपडेट करने का निर्णय तब आया जब ऑस्ट्रेलिया की सेंटर-लेफ्ट लेबर सरकार संविधान में बदलाव के लिए जनमत संग्रह के लिए जोर दे रही है।

पांच डॉलर की करेंसी से हटेगी महारानी एलिजाबेथ की तस्वीर, सरकार का बड़ा फैसला

नहीं छपेगी किंग चार्ल्स की तस्वीर
सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया था कि महारानी एलिजाबेथ के बाद किंग चार्ल्स की तस्वीर नोट पर नहीं छापी जाएगी, बल्कि उसकी जगह ऑस्ट्रेलियाई प्रतिबिंबों को जगह मिलेगी। रिजर्व बैंक ने कहा कि वह 5 डॉलर के नोट को डिजाइन करने में स्वदेशी समूहों के साथ परामर्श करेगा। नए नोट को डिजाइन और प्रिंट करने में कई साल लगेंगे। तब तक मौजूदा नोट जारी होता रहेगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट