Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ब्रिटिश पार्क रहवासी संघ द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण “शिविर” का आयोजन, मोतियाबिंद पीड़ितों का होगा नि:शुल्क ऑपरेशन

इंदौर। गुरुवार को सिंगापुर सिटी स्थित “ब्रिटिश पार्क फेस 2 सहकारी रहवासी संघ” एवं समाज सेवी संस्था “मध्य प्रदेश वोलंट्री हेल्थ एसोसिएशन” द्वारा “नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर” का आयोजन ब्रिटिश पार्क फेस 2 सहकारी रहवासी संघ के कार्यालय पर किया गया था ।

जिसमें हर आयु वर्ग के कुल 110 लाभार्थियों ने अपना नेत्र परीक्षण करवाया | इनमें से 16 व्यक्तियों को मोतियाबिंद की समस्या पाई गई, ऐसे व्यक्तियों को संस्था “मध्य प्रदेश वोलंट्री हेल्थ एसोसिएशन” एवं “ब्रिटिश पार्क फेस 2 सहकारी रहवासी संघ” के माध्यम से दिनांक 07 फ़रवरी को शंकरा आई केयर अस्पताल में नि:शुल्क ऑपरेशन की सुविधा दी जाएगी ।

ऑपरेशन के लिए चयनित व्यक्तियों हेतु अस्पताल लाने व ले जाने की नि:शुल्क सुविधा भी रहेगी | लगभग 30 व्यक्तियों में निकट दृष्टिदोष पाया गया, उन्हें मात्र 50 रुपये नाममात्र शुल्क लेकर मौके पर ही चश्मा वितरित किया गया है |

इस आयोजन में समाजसेवी श्री बबलू यादव जी, तथा ब्रिटिश पार्क फेस 2 रहवासी संघ के सदस्यगण श्री संतोष सिंह राजपूत, श्री शाम सिंह यादव, श्री मोहन विश्वकर्मा जी, श्री रजनीश पाण्डेय जी, श्री श्रवण राय जी, श्री इमरत सिंह राजपूत जी एवं श्री रमेश पाटील भी उपस्थित थे ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट