Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Renault India ने भारत में नई 2022 Kiger कॉम्पैक्ट SUV को किया लॉन्च, जानें बेहतरीन फीचर्स और कीमत

2022 Renault Kiger: रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) ने काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी (Renault Kiger) के नए अपडेटेड मॉडल को भारत में लॉन्च कर दिया है. नई 2022 Renault Kiger को 5.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

इस नए मॉडल को कंपनी ने कई नए फीचर्स के साथ पेश किया है, जिससे उम्मीद है कि यह कार कस्टमर्स को पसंद आएगी. MY2021 मॉडल की तुलना में नई 2022 Renault Kiger की कीमत 5 हजार रुपये ज्यादा है। आइए जानते हैं कि Renault Kiger के इस नए अपडेटेड मॉडल में क्या खास है।

नई रेनॉल्ट किगर 2022 नए एक्सटीरियर कलर और नए फीयर्स के साथ आती है। 2022 Kiger अब ब्लैक रूफ के साथ नए डुअल-टोन मेटल मस्टर्ड पेंट स्कीम के साथ आती है। नई किगर में फ्रंट स्किड प्लेट, टेलगेट पर क्रोम एम्बेलिशमेंट और नए बॉडी डिकल्स दिए गए है। ये छोटी एसयूवी रेड कलर के नए 16-इंच के व्हील के साथ आती है।

इसे 2 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इसके ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक शामिल हैं। इस गाड़ी के सभी वेरिएंट में एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है।

कंपनी ने कहा कि उसने नई काइगर को एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है। जिसमें मल्टी-सेंस ड्राइविंग मोड, केबिन स्टोरेज और कार्गो स्पेस शामिल है। कंपनी के अनुसार, ”भारत को रेनो के टॉप 5 ग्लोबल मार्केट में शामिल करने में इस मॉडल का बड़ा योगदान रहा है।”

फ्रांसीसी कार कंपनी ने कहा, ”फ्रांस और भारत की डिजाइन टीमों के बीच आपसी सहयोग का ही परिणाम है कि रेनो काइगर को ग्राहकों से शानदार रिस्पांस मिल रहा है।” यह भारत में सबसे पहले पेश किया जाने वाला कंपनी का तीसरा मॉडल है। बाद में इसे ग्लोबल स्तर पर उतारा जाएगा । काइगर 2022 दो इंजन ऑप्शन के साथ-साथ वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसी कई फीचर्स से लैस है। भारत में 2021 की शुरुआत में इस मॉडल को सफलता के साथ वैश्विक स्तर पर पेश किया गया था। रेनो इंडिया ने इस मॉडल का नेपाल, दक्षिण अफ्रीका और इंडोनेशिया को निर्यात भी शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट