Mradhubhashi
Search
Close this search box.

डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर मध्य प्रदेश के लिए राहत भरी खबर

डेल्टा प्लस वेरिएंट

भोपाल. मध्य प्रदेश में घातक बीमारी डेल्टा प्लस वैरीयंट के अब तक 10 मामले सामने आए हैं, उसमें से 8 मरीज स्वस्थ है। जानकारी देते हुए प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इलाजरत 10 में से 8 मरीजों की हालत अब ठीक है।

अपने आवास पर चर्चा के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा की पीक समय पर जितनी टेस्टिंग हो रही थी उतनी अब भी हो रही है। आज से शुरू होने जा रहे काटजू अस्पताल को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा आज अस्पताल का लोकार्पण किया जा रहा है। जिसका उपयोग संभावित तीसरी लहर के लिए किया जाएगा। वही अस्पताल का संचालन अगले 6 महीनों तक प्राइवेट संस्था के हाथों में रहेगा। लगातार बढ़ रही महंगाई व गैस के बढ़े दामों को लेकर मंत्री सारंग ने जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए बोला कि दाम बढ़ाना और घटाना अंतरराष्ट्रीय बाजार के हाथ में है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट