Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नए साल से कॉलेज में लगेगी नियमित कक्षाएं, बैठक में हुआ फैसला

भोपाल। प्रदेश में लंबे समय से बंद कॉलेजों के खुलने का रास्ता साफ हो गया है। लंबे समय से कोविड-19 की वजह से कॉलेज की कक्षाएं नियमित रूप से नहीं लग रही थी और कई जगहों पर पढ़ाई के लिए विद्यार्थी ऑनलाइन क्लासेस अटेंड कर रहे थे।

कॉलेज में नियमित लगेगी अब कक्षाएं

कोरोना संक्रमण की वजह से बंद पड़े कालेजों को फिर से नियमित रूप से शुरू किया जा रहा है| सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ समीक्षा बैठक के बाद उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि नए साल से कालेजों में पढ़ाई शुरू की जायेगी| उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि कोरोना संकट के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन पढ़ाई कराने का प्रयास किया गया| लेकिन अब आवश्यक सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा|

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने दी जानकारी

बैठक में निर्णय लिया गया है कि 1 जनवरी से साइंस से सम्बंधित कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी| जिसमे छात्र संख्या 50 प्रतिशत के साथ कोरोना नियमों को पूर्ण रूप से पालन कराया जाएगा| उन्होंने बताया कि इसी तरह यूजी और पीजी की फाइनल की कक्षाएं भी 10 जनवरी से प्रारम्भ कर दी जाएंगी| 20 जनवरी के बाद पूरी तरह से कॉलेज खोलने पर फैसला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में जल्द लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट