Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रदेश में पेट्रोल ,डीज़ल की बढ़ती मांगों को लेकर ,कांग्रेस की महिलाओं ने सर पर गैस सिलेंडर रखकर किया प्रदर्शन

इंदौर। महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कांग्रेस जनों द्वारा प्रदेश भर में अनूठा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। महिला कांग्रेस नेत्री रीटा डांगरे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए इंदौर पर बढ़ती महंगाई मूल वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस जनों द्वारा आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से मांग की गई है कि जिस प्रकार लगातार पेट्रोल डीजल गैस खाद्य सामग्रियों के भाव प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जिससे आम आदमी का जीवन इस महंगाई की मार से पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है।

रीटा डांगरे केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मध्यम और गरीबी वर्ग परिवार के लोगों को इस महंगाई की दोहरी मार झेलना पड़ रही है। गरीब और मजदूर वर्ग को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है ,वही कोरोना महामारी के चलते गरीब और मध्यम परिवार को अपना जीवन यापन करने में भी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा लगातार जिस प्रकार पेट्रोल डीजल गैस की बढ़ती कीमतों के चलते केंद्र सरकार से मांग की जा रही है कि जल्द से जल्द इस महंगाई पर रोक लगाई जाए अन्यथा आने वाले दिनों में कांग्रेस जनों द्वारा सड़कों पर उतर कर महंगाई के विरोध में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट