सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत पर,रतलाम कलेक्टर ने की कार्रवाई

जिला खनिज विभाग रतलाम द्वारा अवैध खनिज के परिवहन की एक और बड़ी कारवाई जावरा जिला रतलाम से कलेक्टर के निर्देश पर एक जेसीबी मशीन को खनिज मोहर्रम के अवैध उत्खनन में जप्त करके पुलिस थाना जावरा में रखा ।

कलेक्टर रतलाम कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में आज जिला खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल, व जावरा पुलिस प्रशासन के सहयोग से गुरुवार 24 जून को जावरा के,बरगढ़ फंटे एरिया में सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत की जांच के दौरान, एक जेसीबी मशीन को खनिज मोहर्रम के अवैध उत्खनन में जप्त करके पुलिस द्वारा थाना जावरा में रखी गई है विभाग की जिले में लगातार कारवाई से अवैध खनन में लिप्त कारोबारियों में दहशत है।

रतलाम से अरविन्द डाँगी ( ब्यूरो चीफ )