Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Ratan Tata: सोशल मीडिया पर रतन टाटा को लेकर चल रहा है इस तरह का कैंपेन, उन्होंने दिया यह जवाब

Ratan Tata: सोशल मीडिया पर इन दिनों रतन टाटा को लेकर काफी हलचल मची हुई है। टाटा ग्रुप के प्रमुख इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। यूजर्स उनको भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं।

रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग

सोशल मीडिया में इन दिनों टाटा ग्रुप के प्रमुख रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है। ट्वीटर पर इसके लिए #BharatRatnaForRatanTata के नाम से एक हैशटैग भी चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर जब इस बहस ने जोर पकड़ा तो खुद रतन टाटा को मैदान संभालना पड़ा और उन्होंने बड़ी विनम्रता से इसका जवाब दिया और खुद को पहले भारतीय मानते् हुए इस कैंपेन को बंद करने की मांग की।

रतन टाटा ने कहा बंद किया जाए कैंपेन

रतन टाटा ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं सोशल मीडिया पर मुझे भारत रत्न देने की मांग करने वाले यूजर्स की भावनाओं की कद्र करता हूं लेकिन उनसे मेरा विनम्र निवेदन है कि इस तरह के कैंपेन बंद कर दिए जाएं। मैं स्वयं को भारतीय होने और भारत के विकास और समृद्धि में योगदान देने के लिए काफी भाग्यशाली मानता हूं।’ रतन टाटा के फेवर में कैंपेन चलाने वालों का कहना है कि भारत के असली रत्न वहीं हैं, इसलिए उनको इस सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट