Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Rashifal 24 December 2021: रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, पुरानी समस्या का समाधान होगा

मेष –

आज दिन की शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों की रूपरेखा बना ले। परिस्थितियां आप के पक्ष में हैं।अपने संपर्क सूत्रों तथा मित्रों से मेल मुलाकात लाभदायक रहेगी। इस वक्त बिजनेस संबंधी कोई जरूरी फैसला लेना उचित नहीं है। वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। ये वक्त अपनी रुकी हुई पेमेंट कलेक्ट करने और संपर्क सूत्रों को मजबूत बनाने का है। दांपत्य संबंधों में मधुरता बनी रहेगी। घर में मेहमानों के आगमन से चहल-पहल भरा खुशनुमा माहौल रहेगा। वर्तमान मौसम की वजह से कुछ सुस्ती व थकान महसूस हो सकती है। सर्दी से भी अपना बचाव रखें।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9

वृष –

अगर प्रॉपर्टी संबंधी खरीद-फरोख्त कि कोई योजना चल रही है, तो से संबंधित निर्णय लेने के लिए समय अनुकूल है। बिजनेस में नई उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही हैं। इस समय फायदेमंद स्थिति बनी हुई है। इस समय व्यवसाय में कुछ आंतरिक सुधार या स्थान में कुछ बदलाव भी लाने की जरूरत है। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। उनके स्वास्थ्य तथा परिवार का ध्यान रखना आपका दायित्व है। असंतुलित खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित रखना जरूरी है। वरना इस वजह से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।

भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 2

मिथुन –

आज अचानक ही किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। सिर्फ विश्वास और मेहनत की जरूरत है। किसी नजदीकी मित्र संबंधी के साथ कुछ मनमुटाव जैसी स्थिति होने की आशंका है।इसका असर आपकी नींद और मानसिक शांति पर भी पड़ेगा। समय अनुकूल है। मार्केटिंग बता मीडिया से संबंधित और अधिक जानकारियां लेना आपके व्यवसाय की तरक्की में सहायक रहेगा। पति-पत्नी के संबंधों में खट्टी मीठी नोकझोंक रहेगी। प्रेम संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कभी-कभी अत्यधिक कार्यभार की वजह से थकान व तनाव रह सकते हैं।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5

कर्क –

अपनी योजनाओं को फलीभूत करने का अनुकूल समय है। भरपूर प्रयास करें।संतान के कैरियर संबंधी किसी समस्या महत्वपूर्ण व्यक्ति की सहायता से सुलझाने में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में अपने बाहरी तथा पब्लिक रिलेशन को और मजबूत बनाएं और काम की क्वालिटी को बेहतर बनाने में ध्यान दें। घर में खुशनुमा तथा अनुशासन पूर्ण माहौल रहेगा। विवाहेत्तर संबंधों की वजह से पारिवारिक जीवन में हलचल हो सकती है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मानसिक स्थिरता के लिए मेडिटेशन और योगा बहुत जरूरी है।

भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9

सिंह –

ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है। अपनी योजनाओं को कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है। किसी धार्मिक संस्था से जुड़ना तथा सहयोग करना आपको मानसिक सुकून देगा। व्यापारिक गतिविधियों पर काम करने का सही समय है। सभी काम योजना बनाकर अच्छे से पूरे हो जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने की संभावना है, लेकिन दूसरों के मामले में दखल न दें। दांपत्य जीवन मधुर और सौहार्दपूर्ण रहेगा। पारिवार के साथ मनोरंजन संबंधी कार्यक्रम भी बन सकता है। खांसी जुकाम व गले से संबंधित कोई भी परेशानी होने से लापरवाही ना करें। तुरंत इलाज लेना जरूरी है।

भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 7

कन्या –

लाभदायक परिस्थितियां बनी हुई है। सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न होंगे। किसी आध्यात्मिक स्थल पर कुछ समय व्यतीत करने से आत्मिक शांति महसूस होगी। कार्यक्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में सुधार लाना जरूरी है। बेहतर होगा कि कार्यप्रणाली में भी बदलाव संबंधी योजनाओं पर दोबारा विचार करें। पति-पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा घर की व्यवस्था उचित बनाकर रखेंगे। किसी प्रिय मित्र के मिलने से मन प्रफुल्लित रहेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु वर्तमान वातावरण की वजह से लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, तथा स्वास्थ्य संबंधी नियमों का पूर्ण पालन करें।

भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8

तुला –

इस समय आर्थिक पक्ष पहले से और मजबूत रहेगा। कुछ समय से चल रही चिंताओं से भी राहत मिलेगी। जो काम पिछले काफी समय से रुका हुआ या अटका हुआ था, उसे पूरा करने का उचित समय है। व्यवसाय में कुछ नए अनुबंध हासिल होंगी। जोकि फायदेमंद साबित होंगे। नौकरी में हल्की फुल्की परेशानियां आएगी, परंतु बुद्धिमता व विवेक से आप सभी परेशानियों का हल शांतिपूर्ण तरीके से निकाल लेंगे। पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा। परंतु प्रेम संबंध अपयश या बदनामी का कारण बन सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। मौसमी बीमारियों से सतर्क रहें। अपनी आदतों व दिनचर्या को एकदम सुव्यवस्थित रखें।

भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 5

वृश्चिक –

प्रॉपर्टी अथवा वाहन संबंधी खरीदारी की योजनाएं बनेंगी। साथ ही खरीदारी भी संभव है। विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम उनके पक्ष में आएगा, सिर्फ उन्हें पहले से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। बिजनेस बढ़ाने के लिए कुछ नई योजनाओं पर विचार होगा। मार्केटिंग संबंधी कामों पर ज्यादा ध्यान दें। बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ से मुलाकात फायदेमंद साबित होगी। प्राइवेट नौकरी में दबाव आप पर बना रहेगा। पति-पत्नी के आपसी तालमेल और सामंजस्य में कुछ कमी रहेगी। बेहतर होगा कि समय के अनुसार अपने व्यवहार में भी उचित परिवर्तन लाएं। वायु विकार व पेट से संबंधित दिक्कतें परेशान करेगी। ज्यादा गरिष्ठ और तैलीय भोजन खाने से परहेज करें।

भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 1

धनु –

ग्रह गोचर सकारात्मक बना हुआ है, इसका उचित सदुपयोग करें।जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए या अटके हुए थे, आज वह अल्प प्रयास से ही सफल हो सकते है। भावुकता और उदारता जैसी कमजोरियों पर विजय पाना अति आवश्यक है, अन्यथा कुछ लोग आपकी इन बातों का फायदा भी उठा सकते हैं। घर परिवार में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनी रहेगी। घर में किसी बच्चे की किलकारी संबंधी शुभ सूचना मिलने से प्रसन्नता पूर्ण वातावरण रहेगा। किसी भी प्रकार की बुरी आदत तथा बुरी संगत से दूर रहें। इस की वजह से आपका इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है।

भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 3

मकर –

घर के रखरखाव संबंधी कार्य रुका हुआ है, तो उसे पूरा करने का उचित समय है। पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में अप्रत्याशित सुधार आने से स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे। और अपने कार्यों पर भी ध्यान दे पाएंगे। व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार के लिए आधुनिक जानकारियां लेना जरूरी है। पार्टनरशिप संबंधी कामों में पारदर्शिता रखें। इस समय काम की क्वांटिटी के साथ उसकी क्वालिटी पर भी ध्यान दें, जल्दी ही आपको उचित परिणाम हासिल होंगे। पति-पत्नी के संबंधों में नज़दीकियां बढ़ेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह घर के वातावरण को सुखमय बना कर रखेगा। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं। तथा जोखिम पूर्ण कार्यों से दूर रहें। चोट अथवा दुर्घटना होने जैसी स्थिति बन रही है।

भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 8

कुंभ –

काफी समय से कोई उधार दिया हुआ या फसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है, इसलिए प्रयासरत रहें। प्रोफेशनल पढ़ाई में अध्ययनरत विद्यार्थियों तथा युवाओं को उचित सफलता मिलेगी। बिजनेस में सुधार के लिए ज्यादा कोशिश करने की जरूरत है। काफी हद तक सफलता भी मिलेगी। इस समय दूसरों की अपेक्षा अपने फैसलों को ही प्राथमिकता दें। घर के सभी सदस्यों तथा जीवन साथी का आपके प्रति सहयोग बना रहेगा। प्रेम प्रसंगों में कुछ मनमुटाव जैसी स्थिति बनेगी। अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखें। इससे तनाव, अवसाद जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी।

भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9

मीन –

इस समय ग्रह गोचर पूर्णता आपके पक्ष में है। आप अपनी मेहनत और पराक्रम द्वारा अपना कोई सपना साकार कर सकेंगे। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। बिजनेस में चुनौतीपूर्ण स्थिति रह सकती है। किसी भी मुश्किल परिस्थिति में अनुभवी व्यक्ति की सलाह आपको नकारात्मक परिस्थितियों से निकालने में मदद करेगी। पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति सहयोग और सम्मान की भावना रखेंगे। मित्रों के साथ पारिवारिक गेट टुगेदर सबको प्रसन्नता और खुशी देगी। सकारात्मक रहे तथा कुछ समय प्रकृति के सानिध्य में भी व्यतीत करें। इससे तनाव और थकान से राहत मिलेगी

भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 4

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट