Mradhubhashi
Search
Close this search box.

RRR सेंटर के लिए अनुपयोगी सामग्री जरूरतमंदों हेतु एकत्रित करने निकाली रैली

RRR सेंटर के लिए अनुपयोगी सामग्री जरूरतमंदों हेतु एकत्रित करने निकाली रैली

RRR नगरपालिका द्वारा शहर की सामाजिक संस्थाओं के साथ मंगलवार को वस्तु संग्रहण वाहन के साथ प्रमुख मार्गो पर किया गया पैदल भ्रमण

RRR अभियान में जरूरतमंद नगरपालिका सामुदायिक भवन स्थित सेंटर पर एकत्रित सामग्री से अपने उपयोग की वस्तुएं ले जा सकते हैं ग्यारह से पांच बजे प्रतिदिन जारी रहेगी सेवा।अनुपयोगी वस्तुएं रखकर भी जा सकते हैं सेंटर पर

विपिन जैन/बडवाह/सनावद- स्वच्छ भारत अभियान के तहत शासकीय स्तर पर आर आर आर योजनान्तर्गत 6 मई मंगलवार सुबह 9 बजे से वस्तु संग्रहण वाहन के साथ प्रचार, जागरूकता रैली निकाली गई।
जिसमें नगरपालिका द्वारा प्रमुख सामाजिक संस्थाओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ नगर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर अनुपयोगी घरेलू वस्तुएं जरूरतमंदों के लिए देने हेतु प्रेरित किया गया,”जो आपके लिए अनुपयोगी है वो चीज़ें किसी और के काम आ सकती हैं ।

अत: नगरपालिका में बने सेंटर के लिए एकत्रित कर संग्रह वाहन में दे देवें।”इस टैगलाइन के साथ नगरपालिका प्रांगण से नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि इंदर बिरला,सी एम ओ विकास डाबर ,सांसद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा,पार्षदगण एवं नगरपालिका अमला, संस्थाओं के सदस्यों सहित रवाना हुआ।

समन्वयक जाकिर हुसैन अमि ने बताया कि अंकुर फाउंडेशन के सहयोग से रेली में सदस्यों एवं उपस्थित जनों ने वाहन में अनुपयोगी वस्तुएं रखकर अभियान की शुरुआत की।बस स्टेंड से मोरटक्का चौराहा,भवानी रोड़,एसोसिएशन चौक, म.गांधी मार्ग,आजाद रोड़, ब्रह्मण पूरी होते हुए रैली वापस नगरपालिका पहुंची।

संग्रह वाहन पूरा भर गया रास्ते में महिलाओं बच्चों ने पूर्व से तैयार कर रखे वस्तुओं के बंडल संग्रह वाहन में प्रसन्नता एवं उत्साह के साथ भेंट किए।बेलन पोलपाट के साथ ही बोहरा किराना व्यवसाई द्वारा नमक का बोरा तक संग्रह वाहन में भेंट किया गया।पार्षद गंगा भारती शर्मा ने माइक से नगरवासियों को योजना की जानकारी देते हुए प्रेरित किया। डॉ राजेंद्र पलोड,लक्ष्मीकांत राठी,ओम बंसल,राकेश गेहलोत,महेश बिरले,तेजेंद्र पाल सिंह कपूर,पार्षद पवन इंगला,श्याम सिंह चौहान, आशीष सोनी, हारून बैग,विरेंद्र कपिले,संदीप भामोरिया,राजेश सोनी ,फैजान खान,प्रणव व्यास, नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि, सीएम ओ डाबर रैली में साथ चले।


जरूरतमंद अपने उपयोग की वस्तुएं नगरपालिका में बने आर आर आर सेंटर से ले जा सकते हैं।एवं नागरीकगण बाद में भी निरंतर निकलने वाली अनुपयोगी चीज़े सेंटर तक पहुंचा सकते हैं। अधिक वस्तुएं या बड़ी वस्तुएं होने पर संग्रहण वाहन सुविधा भी कॉल पर उपलब्ध रहेगी।आर आर आर सेंटर रिड्यूस,री यूज,रिसायकल की तर्ज पर कार्य करेगा उपयोग में न आने वाली वस्तुएं रिसायकल के लिए भेजी जा सकेंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट