स्वच्छ शहर में जल्द नए स्वरुप में दिखेगा राजवाड़ा - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
//

स्वच्छ शहर में जल्द नए स्वरुप में दिखेगा राजवाड़ा

राजवाड़ा

इंदौर. मध्य प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर मैं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत ऐतिहासिक ईमारत राजवाड़ा की मरम्म्त को लेकर निगमायुक्त ने दौरा किया। एजेंसियों को काम जल्द खत्म करने के निर्दश दिए, ताकि जो कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रुके हैं वह जल्द से जल्द ही समाप्त हो सके।

इंदौर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर कई कार्य किए जा रहे हैं, इसी कड़ी में राजवाड़ा सहित उसके आसपास के ऐतिहासिक मंदिरों का भी सुधार कार्य किया जा रहा है। कंपनियों की लेटलतीफी के चलते यह कार्य करीब 4 साल से लगातार किया जाने के बाद भी समाप्त होने के आखिरी पायदान पर नहीं पहुंच पाया हैं। इन सभी कार्यों को चेन्नई की आईआईटी कंपनी के विशेषज्ञ की निगरानी में किया जाएगा ताकि राजवाड़ा अपने पुराने रूप में ही दिखाई दे। इन सभी कार्यों को लेकर निगमायुक्त ने कार्य करने वाली एजेंसी के लिए अक्टूबर माह तक की डेडलाइन जारी की, ताकि कार्य जल्द से जल्द समाप्त किया जा सके।