Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बारिश ने बदला अपना रुख, चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल

मध्य प्रदेश मानसून

भोपाल. राजधानी भोपाल में मानसून की जबरदस्त दस्तक के बाद अचानक मौसम में बढ़ते तापमान ने लोगों को परेशान कर दिया है। जुलाई के माह में जहां मानसून अपनी रवानी पर होता है, वहीं पहले सप्ताह में राजधानी का पारा 37 डिग्री के आसपास बना हुआ है। दिन में पढ़ने वाली चिलचिलाती धूप से लोग बेहाल है। मौसम विभाग की मानें तो शहर वासियों को अच्छी बारिश के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

मौसम ने अचानक अपना रुख बदल लिया है, तेज चिलचिलाती धूप से लोग परेशान है, उमस है कि थमने का नाम ही नहीं ले रही, वहीं धूप से राहत पाने के लिए घर से बाहर निकलते समय लोग छाते का इस्तेमाल के रहे है, साथ ही लोग घरेलू उपाय में गर्मी से राहत पाने के लिए नींबू पानी का सहारा ले रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक एस एन साहू ने बताया कि मानसून को सक्रिय होने के लिए फेवरेबल कंडीशन चाहिए होती है, जो मानसून को नहीं मिल पा रही है।

भोपाल से मृदुभाषी के लिए मोहम्मद ताहिर खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट