Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एटीएम चोरों की मुश्किलें बड़ी, पुलिस ने शुरू की छापामार कार्रवाई

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एटीएम से छेड़छाड़ कर पैसे निकालने के मामले में पुलिस ने अब तक कई प्रकरण दर्ज किए है। गिरोह की तलाश के लिए एसपी पश्चिम ने विशेष टीम गठित की है, जो बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी कार्रवाई कर रही है ।

इंदौर शहर जिस तरह से विकासशील शहरों की गिनती में आगे आता हुआ नजर आ रहा है, उसी तरह से शहर में अपराधिक घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, इसी कड़ी में शहर के विभिन्न बैंकों के एटीएम से छेड़छाड़ कर बदमाशों द्वारा बैंक को लाखों रुपए की चपत लगाई गई थी, पुलिस विभाग के लिए बैंक के एटीएम में छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाला गिरोह सिरदर्द बना हुआ है।

पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन द्वारा क्राइम ब्रांच और सराफा थाना प्रभारी  के साथ एक विशेष टीम गठित की है। पुलिस की विशेष टीम एटीएम चोर गिरोह को पकड़ने के लिए हरियाणा मुंबई राजस्थान गुजरात सहित अन्य राज्यों में सीसीटीवी के आधार पर छापामार कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट