Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रधानमंत्री को लेकर, बीजेपी ने की ग्रैंड वेलकम की तैयारियां

प्रधानमंत्री को लेकर, बीजेपी के ग्रैंड वेलकम की तैयारियां -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्यप्रदेश के प्रवास पर रहेंगे। वह एक दिवसीय प्रवास पर राजधानी भोपाल भी पहुंचेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ग्रैंड वेलकम को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारियों में जुटी हुई है।भाजपा कार्यालय से लेकर कार्यक्रम स्थल लाल परेड मैदान पर भव्य तैयारियां की जा रही है।बीजेपी पदाधिकारी समय-समय पर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष,राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मंत्री विश्वास सारंग सहित अन्य पदाधिकारियों ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम स्थित लाल परेड मैदान पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री को लेकर, बीजेपी ने की ग्रैंड वेलकम की तैयारियां
प्रधानमंत्री को लेकर, बीजेपी ने की ग्रैंड वेलकम की तैयारियां

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने पीएम के दौरे को लेकर बताया कि पीएम 593 लोकसभा और चार हजार से अधिक विधानसभा से चुने हुए 2500 कार्यकर्ता से संवाद करेंगे।10 लाख बूथ और 15 हजार मंडलों पर कार्यकर्ता इस संवाद को सुनेंगे। इस बीच कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए चुघ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस समय देश में एक्सपायर इंजेक्शन की तरह है।कांग्रेस ने अकेले चलो का संदेश दिया था और उसका नेतृत्व दर दर भटक रहे हैं।आज कांग्रेस के पास न नियत है न नीति है।

तरुण चुघ ने कमलनाथ पर भी इस दौरान जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज तक कमलनाथ के उस घटनाक्रम के बारे में अपना स्टैंड क्लियर नही कर पाई है कि 1984 में गुरुद्वारा जलाने में उनका क्या रोल था।प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एमपी आ रहे हैं,यह मध्य प्रदेश वासियों के लिए सौभाग्य की बात है।बीजेपी तैयारियों में जुटी हुई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शहडोल दौरा भी प्रस्तवित है।वहां वह आयुष्मान भारत के हितग्राहियों के साथ संवाद करेंगे और अन्य अंत्योदय समाज के लोगों के साथ भी मुलाकात करेंगे

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट