Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नरेला विधानसभा में मंत्री विश्वास सारंग द्वारा षड्यंत्रपूर्वक तरीके से बड़े स्तर पर फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने की चल रही है कवायद – कांग्रेस

नरेला विधानसभा में मंत्री विश्वास सारंग द्वारा षड्यंत्रपूर्वक तरीके से बड़े स्तर पर फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने की चल रही है कवायद - कांग्रेस

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने मप्र शासन के मंत्री विश्वास सारंग द्वारा नरेला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में षड्यंत्र पूर्वक बड़े स्तर पर फर्जी मतदाताओं के नाम जोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है।डॉ. चौहान ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में मप्र शासन के मंत्री विश्वास सारंग द्वारा षड्यंत्रपूर्वक हजारों की संख्या में फर्जी तरीके से मतदाता सूची में नाम जुड़वाये गये हैं और अभी भी जुड़वाये जा रहे हैं।

चौहान ने कहा कि नरेला विधानसभा क्षेत्र के 17 वार्डों में निर्वाचन अधिकारी मनोज वर्मा के साथ मिली भगत कर सारंग ने अपने निवास पर इस सूची को अंतिम रूप दिया है। मंत्री सारंग के प्रभाव और दबाव के चलते निर्वाचन आयोग ने विशेष रूप से नरेला विधानसभा क्षेत्र को टार्गेट करते हुए व्यापक स्तर पर चिन्हित बीएलओ की पदस्थापना करते हुए आगामी चुनावों को प्रभावित करने और भाजपा को चुनाव में फायदा पहुंचाने का पूरी निडरता से बीणा उठाया है। जो आगामी चुनाव में असली एवं पात्र मतदाताओं के साथ बड़ा धोखा और खिलवाड़ होगा।

डॉ. चौहान ने नरेला विधानसभा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न वार्डाे के कुछ मतदान केन्द्रों के कुछेक मकानों का उदाहरण देते हुए बताया कि छोटे-छोटे मकानों में 20 से लेकर 150 मतदाताओं के नाम सूची में दर्ज हैं। हैरत की बात यह कि इन मकानों में जहां बमुस्किल 4 या 6 लोग निवास कर सकते हैं या कर रहे हैं, वहां इतनी ज्यादा संख्या में लोगों के पते दर्शाये गये हैं जो बेहद चौकाने वाले हैं और इससे साफ तौर पर उजागर होता हैं कि मतदाता सूची में कितना फर्जीवाड़ा चल रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि एक-एक मकान में 10 से लेकर 40-45 अलग-अलग जाति/ समाज के लोगों को भी मतदाता सूची में दर्शाया गया है, यह कैसे संभव है।

डॉ. चौहान ने वर्ष 2010 के चुनावों के पूर्व भी चुनाव आयोग ने इसी तरह के प्रयासों को गंभीरता से लिया था और अब भाजपा सरकार के मंत्री और प्रशासन की मदद से फिर से वहीं प्रयास किये जा रहे हैं।
डॉ. चौहान ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक टीम के साथ मैंने स्वयं जमीनी स्तर पर बारीकी से छानबीन करते इस फर्जीवाडे़ का मतदाता सूची से मिलान किया है, जिसमें हजारों की संख्या में पूरे नरेला क्षेत्र में फर्जी लोगों के नाम मतदाता सूची में जुड़े पाये गये हैं।

डॉ. चौहान ने कहा कि षडयंत्र करने में माहिर मंत्री सारंग और भाजपा नेता ने अपने पद का दुरूपयोग कर नाजायज फायदा उठाते हुए निर्वाचन आयोग को ताक पर रख उसे अंगूठा दिखाया है। वहीं नरेला की प्रस्तावित सूची में भोपाल की गोविन्दपुरा, मध्य, दक्षिण, बैरसिया, उदयपुरा विधानसभा के लोगों के नाम तो जोड़े ही गये हैं, भोपाल से बाहर के विभिन्न नर्सिंग कालेज एवं अन्य महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के नाम भी मतदाता सूची में फर्जी तरीके से शामिल किये जाने की शहर में चर्चा है।

डॉ. चौहान ने कहा कि मप्र चुनाव आयोग को भी नरेला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में जोड़े गये फर्जी नामों में हुई इन विषमताओं एवं षड्यंत्र से अवगत कराते हुए एक जांच कमेटी गठित कर निर्वाचन से जुड़े वर्तमान अधिकारियों को तत्काल जिले से बाहर करने की मांग की जायेगी। यही नहीं 3 वर्षों से अधिक समय से नरेला विधानसभा तथा भोपाल जिले में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों की सूची भी आयोग को सौंपी जाएगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट