Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना की तीसरी लहर रोकने की तैयारी, वैक्सीनेशन प्रोग्राम में लाई जाएगी तेजी

कोरोना की तीसरी लहर रोकने की तैयारी, वैक्सीनेशन प्रोग्राम में लाई जाएगी तेजी

इंदौर। जिले में कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित करने के लिये चलाया जा रहा वैक्सीनेशन प्रोग्राम और ज्यादा तेजी लाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर में चल रहे टीकाकरण अभियान कार्य और कोरोना की स्थिति की समीक्षा बैठक आयोजित की ।

शहर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम को और तेज किया जाएगा। इसी प्रयास में ग्रामीण विभाग के स्वास्थ्य और नोडल अधिकारी की बैठक इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने ली। बैठक में कलेक्टर ने अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए जिसमे आमजन से सीधा संपर्क रखने वाले दुकानदारों, उनके कर्मचारियों, घरेलू कामकाजी महिलाएं, दूध वाले, फल-सब्जी वाले, आटो रिक्शा चालक, सुरक्षा गार्ड, वाहन चालक, पेट्रोल पंप कंपनियों के कर्मचारियों आदि के लिये टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की जायेगी और लगातार मॉनीटरिंग होगी ।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा जल्द से जल्द वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने के लिए थोक तथा फूटकर बाजारों में संबंधित ऐसोसिएशन के सहयोग से टीकाकरण शिविर लगाये जायेंगे। कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे वैक्सीनेशन की जानकारी भी बैठक में ली ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट