Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर में केबल कार के सर्वे के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति करने की तैयारी, जल्द ही जारी करेंगे टेंडर

इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण शहर के मध्य में केबल कार के सर्वे के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति करने जा रहा है। इसके लिए टेंडर जारी होते ही उसे काम सौंप दिया जाएगा। जानकारों के अनुसार शहर में अब रोप-वे योजना के तहत केबल कार की योजना को मूर्त रूप दिया जा रहा है। दरअसल मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ ही आवास एवं पर्यावरण मंत्रालय भोपाल से निर्देश जारी हुए थे और उस अनुसार शहर के मध्य में तीन श्रेणी में सर्वे करवाया जा रहा है।

सर्वे के बाद देंगे रिपोर्ट

बेस क्रमांक 1 में ट्रैफिक कितना है ? केबल कार के लिए कितना रास्ता मिल पाएगा ? आम जनता का अधिक काम किस इलाके में रहता है ? जहां पर वह आसानी से केबल कार का उपयोग कर सकते हैं। बेस 2 में केबल कार को लेकर परेशानी कितनी आएगी ? जिसमें बाधक निर्माण कितने हैं ? बेस 3 में रास्ता सुनिश्चित किया जाएगा तो बेस क्रमांक 4 में खर्च को लेकर भी कंसलटेंट कंपनी सर्वे के बाद अपनी रिपोर्ट विकास प्राधिकरण को देगी ।

सर्वे पर ही होंगे 40 लाख से अधिक खर्च

इस पूरी योजना में वैसे तो करोड़ों रुपए खर्च होंगे लेकिन इसे शहरी परिवहन के तहत शामिल किया गया है । यह भी रास्ता निकाला जा रहा है कि शहर के मध्य में व्यस्ततम क्षेत्र रहता है जहां पर आवागमन बमुश्किल हो पा रहा है। ऐसे में रोप-वे योजना के तहत केबल कार तारों पर यात्रियों को गंतव्य स्थान पर पहुंचाने का काम करेंगे। इस योजना के तहत सबसे महत्वपूर्ण रूट का सर्वे किया जाएगा और इस सर्वे पर ही 40 लाख रुपए से अधिक खर्च किए जा रहे हैं।

जल्द ही जारी करेंगे टेंडर

विकास प्राधिकरण जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी करने जा रहा है जिसके बाद आगे की रूपरेखा बन सकती है। आईडीए सीईओ रामप्रकाश अहिरवार की माने तो इस योजना के तहत पहले सर्वे किया जा रहा है और केबल कार के रूट को लेकर सभी बिंदुओं पर सर्वे होगा और प्राइवेट कंपनी द्वारा सर्वे की रिपोर्ट देने के बाद ही आगे की रूपरेखा बन सकती है। शहर के मध्य में एक तरह से इस योजना को शहरी परिवहन प्रोजेक्ट के तहत लागू किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट