Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिसकर्मियों पर लगाया मारपीट और घर में घुसकर तोड़फोड़ का आरोप

उज्जैन की चिमनगंज थाना पुलिस पर महिला और बच्चों के साथ घर में घुसकर बर्बरतापूर्वक मारपीट और तोड़फोड़ करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता राकेश ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके साथ जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस महानिदेशक भोपाल ,उज्जैन आईजी और एसपी को भी की है।

राकेश परमार ने बताया कि खेती तथा मजदूरी करने वाले मेरे छोटे भाई पवन परमार का विवाद 11 दिन पूर्व बांदका निवासी रामेश्वर पिता मांगीलाल से मजदूरी के कार्य को लेकर हो गया था। तब से रामेश्वर छोटे भाई पवन से रंजिश रखता था। 14 मई को पुलिस थाना चिमनगंज के पुलिसकर्मी एसआई रविन्द्र कटारे व प्रधान आरक्षक दिनेश बेस तथा अन्य तीन पुलिसकर्मियों से सांठगांठ कर ग्राम जयरामपुरा में पवन के घर घुस गये, तोड़फोड़ की, छोटे भाई की पत्नी कविता तथा छोटे बच्चों के साथ मारपीट की। आसपास के करीब 20 से 25 लोगों के सामने ही पत्नी, बच्चों के साथ अभद्रता की तथा जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। लोगों ने आकर महिला तथा बच्चों को पुलिस से बचाया। यही नहीं पुलिस ने रामेश्वर से मिलकर पवन के खिलाफ झूठा प्रकरण भी दर्ज कर लिया। राकेश परमार ने भोपाल में पुलिस महानिदेशक के साथ उज्जैन आईजी, एसपी से मांग की दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाए तथा मामले की उचित जांच कर निर्दोष पवन पर लगे झूठे प्रकरण को समाप्त किया जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट