Mradhubhashi
Search
Close this search box.

नेपानगर थाने में हमले और तीन आरोपियों को छुड़ा ले जाने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई | नेपानगर रहा बंद अतिक्रमणकारियों के 18 मकान तोड़े, 13 महिलाएं गिरफ्तार

नेपानगर

बुरहानपुर – नेपानगर थाने में अतिक्रमणकारियों के घुसकर पुलिस से मारपीट करने और तीन आरोपियों को छुड़ा ले जाने के बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। एक हजार से ज्यादा पुलिस अफसर-जवानों की टीम के साथ शनिवार सुबह से प्रशासन-पुलिस की टीम ग्राम सीवल पहुंच गई थी।

पूरे गांव को छावनी में बदल दिया गया और फिर अतिक्रमणकारियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई। शनिवार शाम तक 18 मकान तोड़ दिए गए थे, 13 महिलाओं की गिरफ्तारी भी हुई। हालांकि पूरी कार्रवाई से मीडिया को दूर रखने को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इस बीच अतिक्रमणकारी फूलसिंह से हुए विवाद में युवक पर छर्रे वाली बंदूक से हमले की घटना भी हुई है। युवक गंभीर घायल है।

नेपानगर के जंगल में अतिक्रमण को लेकर संघर्ष तीन साल से काफी बढ़ गया है, लेकिन छह माह से अतिक्रमणकारी काफी ज्यादा हावी हो गए हैं। वह बड़े अपराध करने से भी नहीं डर रहे हंै। ऐसी ही बड़ी वारदात गुरुवार रात नेपानगर में हुई। नेपानगर थाने में बाकड़ी चौकी से बंदूक लूटने वाले 32 हजार के इनामी बदमाश हेमा को गिरफ्तार कर रखा था। गुरुवार आधी रात को उसे छुड़वाने के लिए 60 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों ने हमला कर पुलिस के साथ मारपीट की थी। वे हेमा के साथ दो अन्य आरोपियों को भी छुड़ाकर ले गए थे।

क्षेत्र में धारा 144 लागू, स्कूल की परीक्षा भी रद्द
इस घटना के बाद शुक्रवार को संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा और आईजी ने नेपानगर का दौरा किया, लेकिन उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली। शुक्रवार से ही नेपानगर थाने में भारी पुलिस बल तैनात हो गया था। शनिवार सुबह से पुलिस ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई शुरू की और शाम तक 18 मकान तोड़ दिए। यह कार्रवाई लंबी चलने की उम्मीद है। आरोपी हेमा मेघवाल, जिसे अतिक्रमणकारी छुड़ाकर ले गए हैं वह सीवल का रहने वाला है और यह बताया जा रहा है कि सीवल के ही अतिक्रमणकारियों ने थाने पर हमला किया था। स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है। कार्रवाई के चलते ग्राम सीवल में शनिवार से शुरू होने वाली सरकारी प्राथमिक-माध्यमिक स्कूल की परीक्षा भी रद्द कर दी गई है।

फूलसिंह से संघर्ष, युवक को अस्पताल में भर्ती
अतिक्रमणकारियों पर चल रही कार्रवाई के बीच यह बात सामने आई कि एक युवक पर गोली से हमला हुआ है। पहले इसे पुलिस की कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा था, लेकिन दोपहर में एसपी राहुलकुमार लोढ़ा का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने अतिक्रमणकारी फूलसिंह से विवाद में युवक को छर्रे वाली गोली लगने की बात कही। उन्होंने बताया बाकड़ी में अतिक्रमणकारी फूलसिंह लंबे समय से सक्रिय है। नवाड़ को लेकर उसका युवक से विवाद हुआ, जिसमें उसने छर्रे वाली बंदूक से हमला किया। युवक की कमर में छर्रा लगा है। युवक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, हालांकि युवक से पुलिस ने किसी को भी मिलने नहीं दिया। तहसीलदार ने उसके बयान लिए हैं।

एक हजार से ज्यादा का फोर्स तैनात, 20 से ज्यादा वाहन भी
कार्रवाई के लिए भारी पुलिस बल बुलाया गया। जिले में मौजूद पुलिस बल, रिजर्व पुलिस बल के साथ खंडवा, खरगोन, बड़वानी की पुलिस को भी बुलाया है। कार्रवाई के दौरान 20 से ज्यादा वाहन मौजूद रहे। कार्रवाई के समय कलेक्टर भव्या मित्तल और एसपी राहुलकुमार लोढ़ा भी मौजूद थे। पुलिस ने 18 मकान तोड़कर 13 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। थाने पर हुए हमले के मामले में पांच को राउंडअप कर पूछताछ की जा रही है।

नेपानगर में धरने पर बैठे लोग
नेपानगर सर्वदलीय समिति के आह्वान पर लोग शनिवार सुबह से नेपानगर थाने के सामने धरने पर बैठ गए। वन कटाई और अतिक्रमणकारियों के लगातार पुलिस व वनकर्मियों पर हमले के विरोध में शुक्रवार को सर्वदलीय समिति ने नेपानगर बंद का आह्वान किया था, जिसके तहत शनिवार सुबह से शहर की दुकानें नहीं खुलीं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट