Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tiger Reserve जाने से पहले PM मोदी का दिखा अनोखा अंदाज | एक हाथ में जैकेट सर पर ब्लैक हैट पहने आए नजर

टाइगर रिजर्व जाने से पहले PM मोदी कान दिखा अनोखा

Tiger Reserve प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के मैसूर में टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस (IBCA) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने प्रोजेक्ट Tiger के 50 साल पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का भी जारी किया। मोदी आज मैसूर में ‘प्रोजेक्ट Tiger’ के 50 साल पूरे होने के अवसर पर एक मेगा इवेंट में नवीनतम बाघ जनगणना डेटा जारी करेंगे।

पीएम मोदी बांदीपुर और मुदुमलाई Tiger Reserve यात्रा का आनंद उठाएंगे। इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है। पीएम मोदी काली टोपी, खाकी पैंट, छलावरण वाली टी-शर्ट और काले जूते पहने नजर आए। वे एक हाथ पर अपनी स्लीवलेस जैकेट पहने दिख रहे है।

टाइगर रिजर्व का दौरा

पीएम मोदी सबसे पहले चामराजनगर जिले के बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे और संरक्षण गतिविधियों में शामिल फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करेंगे. वह तमिलनाडु की सीमा से लगे चामराजनगर जिले के मुदुमलाई Tiger Reserve में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों और ‘कावड़ियों’ से बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीलगिरी जिले में मुदुमलाई Tiger Reserve (MTR) का दौरा भी करेंगे, अपनी यात्रा के दौरान वह बोमन और बेली से मुलाकात करेंगे. यह वहीं कपल है, जिनकी कहानी फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ में दिखाई गई है. पीएम के दौरे को लेकर नीलगिरी जिले में और उसके आसपास कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. एमटीआर अधिकारियों ने 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक क्षेत्र के अंदर होटल, हाथी सफारी और टूरिस्ट वाहनों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया था.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट