Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बस स्टैंड पर यात्री टंकी का पानी पीने को मजबूर

सारंगपुर स्टैंड पर यात्रियों को नहीं मिल रहा साफ और ठंडा पेयजल

सारंगपुर स्टैंड पर यात्रियों को नहीं मिल रहा साफ और ठंडा पेयजल

सारंगपुर- शहर के सबसे व्यवस्तम स्थल नए बस स्टैंड पर प्रतिदिन सुबह से देर रात तक भारी संख्या में यात्रियों की आवाजाही लगी रहती है। इसके बाद भी स्टैंड पर गर्मी को देखते हुए नपा प्रशासन द्वारा पीने के पानी के पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे है। बस स्टैंड पर प्याऊ तक प्रशासन द्वारा नहीं खोली गई है। यात्री प्रतीक्षालय में लगी पानी की टंकी से यात्रियों को अपनी प्यास बुझाने पर मजबूर होना पड़ता है।

शहर का तापमान लगातार बढ रहा है लेकिन नगरपालिका प्रशासन द्वारा न तो प्याऊ की व्यवस्था की गई है और न ही मिट्टी के मटकों को तथा वाटर कूलर स्थापित किया गया। इस लापरवाही के चलते लोगों को ठंडा पानी नहीं मिल रहा है और इस गर्मी को नागरिकों के कंड तर नहीं हो पा रहे है। यात्री मुकेश यादव, संतोष कुमार, अंकित जैन आदि ने बताया कि सारंगपुर बस स्टेड पर पूरे दिन और रात में बसों की आवाजाही बनी रहती है।

इससे यहां यात्रियों की भी संख्या काफी अधिक रहती हैं शहर के एक मात्र बस स्टेंड से यात्री बसें इंदौर, ब्यावरा, उज्जैन, शाजापुर, नरसिंहगढ़, शुजालपुर, तलेन, इकलेरा, अकोदिया, सड़ावता, राजगढ़, किठोर, भोपाल, आगरा, आगर सहित कई अन्य गांवो और शहरो की ओर जाती है, जिनके यात्रियों को मशक्कत करनी पड़ती है।


प्याऊ भी नहीं लगाए
नगरपालिका प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष बस स्टैंड पर तथा थाने के सामने प्याऊ की स्थापना की जाती है लेकिन इस बार अभी तक नपा ने प्याऊ नहीं लगाए है जिससें लोगों को ठंडा पानी नहीं मिल पा रहा है। जबकि शहर में सामाजिक, धार्मिक एवं राजनेैंतिक संस्थाओं एवं प्रबुद्धजनों द्वारा शहर में अनेकों स्थानो पर प्याऊ लगाए गए है।


मुख्य प्रतीक्षालय में अव्यवस्था
शहर के मुख्य यात्री प्रतीक्षालय में वर्षो पुरानी सीमेंट से निर्मित पानी की टंकी को बिना साफ किए उससे ही पानी लोगों को पिलाया जा रहा है और उसके नल को पशु के पानी पीने के लिए रखी ठेल के पास लगाया है और जिसमें गंदे पशु भी आकर मुुंह लगाते है और फिर उसी नल से यात्री भी पानी पीने के लिए मजबूर होते है।

जल्द करेंगे इंतजाम
हमारे द्वारा जल्द ही नगर में आवश्यकतानुसार जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था की जाएगी। बस स्टैंड पर भी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था जल्द करेंगे।
एलएस डोडिया, सीएमओ, नपा, सारंगपुर

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट