Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पुलिसकर्मियों पर वकील परिवार के साथ बदसलूकी का आरोप, वकीलों ने किया हंगामा और की ये मांग

उज्जैन। उज्जैन में दो दिन पहले लॉक डाउन के दौरान देर रात गाड़ी रोकने की बात पर पुलिसकर्मियों द्वारा टॉवर चौक पर वकील और उसके परिवार के साथ अभद्रता करने का मामला सामने आया था। मामले में कार्यवाही नहीं होनेकी वजह से मंगलवार को वकीलों ने उज्जैन के टॉवर चौक पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। वकीलों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की, मानव श्रंखला भी बनाई और दोषियों को निलंबित करने की मांग की।

वकील परिवार के साथ पुलिस की बदसलूकी

उज्जैन में शनिवार रात लॉकडाउन में वरिष्ठ वकील गोपालसिंह हिरावत के भाई की कार को पुलिस ने सिंधी कॉलोनी चौराहे पर रोककर देर रात घर से निकलने का कारण पूछा। जिसके बाद वरिष्ठ वकील ने पुलिस के साथ अभद्रता की इसका एक वीडियो वायरल हुआ है। विवाद के बाद वकील को पुलिस ने फिर टावर चौक पर रोक लिया था। वरिष्ठ वकील ने अपने भाई वकील गोपालसिंह हीरावत भी मौके पर पहुंचे और अपना परिचय देकर पुलिस को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों ने गोपालसिंह हीरावत के साथ अभद्रता की और उनके परिवार को झुमाझपटी की।

वकीलों ने किया विरोध

विवाद इतना बढ गया कि पुलिस ने मारपीट करते हुए उनके भाई को खींचकर ले गए। सोमवार को सभी वकीलों ने वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर मामले में उचित कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन पुलिस विभाग द्वारा इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई। ऐसे में मंगलवार को सभी वकील टॉवर चौक पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए। वकीलों के दल ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। साथ ही मानव श्रंखला बनाकर कार्यवाही की मांग की।

पुलिसकर्मियों के निलंबन की मांग

इस दौरान वकील सड़कों पर हंगामा करते रहे। वकीलों की मांग है की इस मामले से संबंधित चारों पुलिसकर्मियों पर निलंबन की कार्रवाई हो। एएसपी अमरेन्द्रसिंह सहित आला पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए वकीलों को समझाने के प्रयास किए, लेकिन वकील दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर अड़े रहे। हालांकि पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच किया है और जांच करने की बात कही है इस दौरान जिस महिला के साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की थी उसका महिला सीएसपी हेमलता अग्रवाल ने पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया।

बार एसोसिएशन के विरोध प्रदर्शन के दौरान ऑल इंडिया बार एसोसिएशन सदस्य अधिवक्ता प्रताप मेहता की सीने में दर्द होने के कारण अचानक से तबीयत खराब हो गई उनको चलते आंदोलन से तत्काल पुलिस की गाड़ी से संजीवनी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है वहां पर उनका उपचार जारी है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट