Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एक्स आर्मी मैन के साथ पुलिस ने किया लात घूसों वाला सुलुख !

उज्जैन। एसआई महेंद्र मकाशरे, प्रेम मालवीय और विनोद मीणा सहित अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्स आर्मी मैन रवि भदौरिया ने मारपीट और अभद्रता की शिकायत की है। भदौरिया ने आरोप लगाया है कि पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में  बेवजह उसे रोककर लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा और रातभर थाने के कमरे में बंद रखा।मामले में टीआई टीआई ने मामले में टीआई मनीष लोधा ने जांच की बात कही है।

प्रार्थी भदौरिया ने बताया 31 दिसम्बर की रात वह अपने ड्राइवर नरेंद्र पिता श्यामलाल के साथ रात 2 बजे अपने वाहन से अपने घर आनंद नगर, नानाखेड़ा जा रहा था। रास्ते में अर्चना हॉस्पिटल के सामने नानाखेड़ा थाने के पुलिसकर्मियों ने रोका और गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद थाना नानाखेड़ा पर एएसआई संतोषनाथ, आरक्षक रिजवान और राधेश्याम ने भी पीटा। इसी दौरान सीएसपी पल्लवी शुक्ला नानाखेड़ा थाने पर आई और दोनों को लेकर माधवनगर थाने पहुंचे। माधवनगरथाने पर लाकर सीएसपी विनोद मीणा की मौजूदगी में एसआई महेंद्र मकाश्रे, प्रेम मालवीय, विनोद मीणा सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने कमरे में बंद कर बेल्ट और लात-घूंसे से पीटा। 

गौरतलब है कि 31 दिसम्बर की रात 2 बजे पुलिस ने एक्स आर्मी मेन भदौरिया और उसके ड्राइवर नरेंद्र सहित चार साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा, डालने और पुलिस से अभद्रता को लेकर धारा 353 सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने इन्हें आरोपी बनाकर कोर्ट में पेश किया था। मामले में दो को जमानत मिल गई थी जबकि दो आरोपियों को  न्यायाधीश ने जेल भेज दिया था।जेल से लौटने के बाद भदौरिया और नरेंद्र ने मंगलवार को माधवनगर थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन दिया है। मामले में जांच की जा रही है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट