Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति के अवसर पर तिल-गुड़ का है ऐसा महत्व, मिलती है सूर्य और शनि दोनों की कृपा

Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति के अवसर पर विभिन्न वस्तुओं के दान का विशेष महत्व है। इस अवसर पर काली दाल, चावल, घी, नमक, गुड़ और काले तिल दान किए जाते हैं। इस दिन काले तिल का दान और सेवन किया जाता है। शास्त्रोक्त मान्यता है कि इस दिन तिल के उपयोग से पिता सूर्यदेव और पुत्र शनिदेव दोनों की कृपा प्राप्त होती है।

तिल-गुड़ के लड्डू का किया जाता है सेवन

मकर संक्रांति के अवसर पर काले तिल और गुड़ के लड्डू बनाकर खाए जाते हैं और इनका दान किया जाता है। सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले तिल का संबंध शनिदेव से और सूर्यदेव का संबंध गुड़ से होता है। मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव शनि के घर मकर राशि में प्रवेश करते हैं। इसलिए पिता-पुत्र दोनों को मधुर संबंधों के प्रतीक काले तिल और गुड़ के लड्डू का दान और सेवन का विशेष महत्व है। इससे सूर्यदेव और शनिदेव दोनों की कृपा प्राप्त होती है।

सूर्यदेव और शनिदेव की पौराणिक कथा

धार्मिक कथा के अनुसार सूर्य देव अपने पुत्र शनि देव को पसंद नहीं करते थे। इसलिए उन्होंने मां छाया से पुत्र शनि को अलग कर दिया था। माता छाया और पुत्र शनि ने इस कारण से सूर्यदेव को कुष्ठ रोग का श्राप दे दिया था। तब सूर्यदेव के दूसरी पत्नी संज्ञा के पुत्र यमराज ने कठोर तप करके उन्हें कुष्ठ रोग से मुक्त कराया था। कुष्ठ रोग से मुक्त होने के बाद क्रोधित होकर सूर्य देव ने शनि देव और उनकी माता का घर कुंभ जला दिया था।

पुत्र ने किया था पिता का काले तिल से स्वागत

इसके बाद यमराज के समझाने पर सूर्यदेव शनिदेव के घर कुंभ गए थे। उस समय शनिदेव का पूरी घर जलकर राख में बदल गया था, लेकिन घर में रखे काले तिल सुरक्षित बचे थे। शनिदेव ने अपने घर आए पिता का स्वागत उस समय काले तिल से किया था। इसके बाद सूर्य ने उन्हें दूसरा घर ‘मकर’ उपहार स्वरूप दिया था और शनिदेव को वरदान दिया था कि। जब वे उनके नए घर मकर में आएंगे, तो उनका घर फिर से धन और धान्य से भर जाएगा। साथ ही कहा कि मकर संक्रांति के दिन जो भी काले तिल और गुड़ से सूर्य की पूजा करेगा, उसके सभी प्रकार के कष्ट दूर हो जाएंगे। इसलिए मकर संक्रान्ति पर काले तिल और गुड़ का खास महत्व माना गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट