Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मंगल सूत्र छीनने वाले एएसआई के पुत्र को पुलिस ने चंद घंटो मे किया गिरफ्तार

उज्जैन। उज्जैन नशे की लत को पूरा करने के लिए चेन, मोबाइल छिनना और मोटरसाइकिल चुराने का काम कर रहे हैं ऐसे ही एक पुलिसकर्मी के पुत्रों को पुलिस ने मंगलसूत्र छीनने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एएसआई के पुत्र ने नशे की लत को पूरा करने के लिए कल शाम को महिला से चेन झपटी थी जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था।

नशे की लत पूरी करने के लिये महिला का मंगलसूत्र लूटकर भागे एएसआई के पुत्र को नीलगंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसने नशे की लत पूरी करने के लिये वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ पहले भी केस दर्ज हो चुका है।

साधना पति जगदीश श्रीवास्तव निवासी राजीव रत्न कालोनी कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद मंगलवार शाम हरिफाटक पुल के रास्ते पैदल घर लौट रही थी उसी दौरान पीछे से युवक आया और महिला के गले से मंगलसूत्र तोडकर बारह खोली की तरफ भागने लगा। इस दौरान महिला ने शोर मचाया व बदमाश को पकडऩे की कोशिश की लेकिन वह महिला को धक्का देकर भागने में सफल रहा। नीलगंगा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखे और बदमाश की शिनाख्त की जिसमें पता चला कि आरोपी देवासगेट थाने में पदस्थ एएसआई का पुत्र है जिसके बाद पुलिस ने नितेश उर्फ छोटू को इंदौर रोड़ स्थित पुलिस कालोनी से गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट