Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खाद्य पदार्थों में मिलावट को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए फैक्ट्रियों पर की छापेमार कार्रवाई

राजगढ़। आगामी त्योहारों को देखते हुए आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में नज़र आ रहा है। राजगढ़ जिले में चार स्थानों पर जिला प्रशासन ने खाद्य पदार्थो की फैक्ट्रियों पर की छापेमार कार्रवाई की है।

राजगढ़ जिले में कलेक्टर हर्ष दीक्षित के निर्देशन में आमजन के स्वास्थ को दृष्टिगत रखते हुए नकली खाद्य पदार्थ सामग्री पर लगातार कार्यवाई की जा रही है। प्रशासन की संयुक्त टीम ने अलग अलग चार जगह छापेमार कार्यवाही की।

जिसमे पहली कार्रवाई करेड़ी गांव स्थित तैल की फैक्ट्री गोदाम, दूसरी कार्रवाई अंकित आयल रिफाइंड फैक्ट्री पर और बचे हुए दो स्थानों पर खिलचीपुर में खाद विभाग,राजस्व व पुलिस विभाग की टीम द्वारा संयुक्त छापेमार कार्यवाई कर खाद पदार्थो की सैंपलिंग की गई। जिसमे करेड़ी स्थित तेल फैक्ट्री में सोया कंपनी के ब्रांड का पंजीयन कराकर अन्य कंपनियों के ब्रांड कृति के नाम से पैकिंग की जा रही थी। फैक्ट्री संचालकों से दस्तावेजों की मांग की गई है,जिसके पश्चात आगामी कार्यवाई की जाएगी।

राजगढ़ से मृदुभाषी के लिए जिला ब्यूरो प्रमुख प्रदीप जैन की रिपोर्ट।


ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट