Mradhubhashi
Search
Close this search box.

उज्जैन में 65 चोरी को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा

उज्जैन में बीते 7 माह में 65 से अधिक चोरी करने वाला अंतरराज्य गिरोह चड्डी बनियान धारी गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस द्वारा पकड़ने में कामयाबी मिली है। कई महीनो से यह गैंग पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी लेकिन अब जाकर पुलिस को सफलता हाथ लगी है। ख़ास बात ये की सभी आरोपी एक कार से शिप्रा नदी किनारे रामघाट पर कार को पार्क करके चोरी करने निकलते थे।

उज्जैन के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते 7 महीने से चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही थी। कई बार चोरी के ठीक बाद सीसीटीवी फुटेज सामने आए तो फुटेज में सात से आठ युवक चड्डी बनियान पहने हाथों में हथियार लिए हुए दिखाई दिए लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली थे। इधर चोर पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार चोरियों पर चोरियां कर रहे थे। चोरों ने उज्जैन के हाटकेश्वर , तिरुपति ,डायमंड तिरुपति गोल्ड ,तिरुपति प्लैटिनम, देवास रोड स्थित साईं बाग ,साईं विहार, महालक्ष्मी ,चिमनगंज थाना क्षेत्र के कस्तूरी बाग, खंडेलवाल नगर, तिरुपति सॉलिटेयर ,कैलाश एंपायर ,केसर बाग छोटा मायापुरी रॉयल और आखिर में 30 जुलाई को वृंदावन धाम में एक साथ में चोरी को अंजाम देने वाले अंतर राज्य गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए पूरे मामले का खुलासा करेगी.

सूत्रों की माने तो सभी आठ आरोपी मध्यप्रदेश के झाबुआ के रहने वाले हैं और वे चोरी करते वक्त अपना स्थान अलग-अलग जगह बदल लिया करते थे उज्जैन में चोरी करने के बाद वे महाराष्ट्र और महाराष्ट्र में चोरी करने के बाद गुजरात में दस्तक दे देते थे गुजरात में चोरी करने के बाद वे फिर से मध्यप्रदेश में आ जाते थे यही कारण रहा कि वे लगातार चोरियां करते रहे और पुलिस के हाथ नहीं लग सके।

गिरोह के सभी सदस्य गुजरात महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में लगातार चोरियां करते रहें हालांकि 65 से अधिक चोरी के बाद इन आरोपियों से कितना माल बरामद हुआ है अब तक यह पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस के सूत्र बताते हैं आरोपियों ने चुराया गया माल दाहोद के एक जेवलर्स को बेचा था लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले वो फरार हो गया

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट