Mradhubhashi
Search
Close this search box.

अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले छह बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंदौर। इंदौर तेजाजी नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों की तस्करी करने वाली एक गैंग को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों ने दिल्ली व सीहोर में हथियार बेचे थे। पुलिस ने आरोपियों से देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार देशी पिस्टल व कारतूस लेकर कैलोद करताल फाटे बायपास रोड पर लिफ्ट के लिये वाहनों की तलाश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर 3 बदमाशों को पकड़ा। उनके पास से 7 देशी पिस्टल और छह कारतूस बरामद किए गए

आरोपियों के नाम चमन पिता रामकिशन शर्मा 24 साल निवासी ग्राम नगला हेमा जिला हाथरस उ.प्र हाल मुकाम-दिल्ली, धर्मेन्द्र पिता प्रेमपालसिंह ठाकूर 26 साल निवासी श्याम गली दिल्ली हाल मुकाम–सुदामानगर गंज सीहोर, उत्तम पिता हरिप्रसाद भारती उम्र 18 साल निवासी ग्राम चांदबड सिहोर हैं।

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे ग्राम सिगनुर (गौगांवा जिला खरगोन) के सिकलीगर नानक छाबडा, अजय छाबडा, महिपाल उर्फ गंजा, बादामसिंह से देशी पिस्टल 8000 रुपये प्रति नग से खरीदकर, सीहोर व दिल्ली में 20000 रुपये प्रति पिस्टल के भाव से बेचते हैं।

सिकलीगारों को भी पकड़ा

इसके बाद पुलिस ने ग्राम सिगनुर पर दबिश देकर अजय पिता गुरूदेवसिंह छाबडा उम्र 19 साल, महिपाल उर्फ गंजा पिता सोहनसिंह चांवला उम्र 23 साल, बादामसिंह उर्फ बोमलसिंह पिता सोहनसिंह चांवला उम्र 27 को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से तीन देशी पिस्टल तथा अवैध हथियार बनाने का उपकरण बरामद किये गये। नानक पिता गुलदेव उर्फ गौना छाबडा फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही हैं।

इस तरह करते थे तस्करी

चमन और धर्मेन्द काफी समय से हथियार की तस्करी कर रहे है। इसके लिये इन्होने उत्तम भारती को रखा है एवं एक बार हथियार ले जाने के एवज में 1000 रुपये देते हैं। पुलिस से बचने के लिये ये लोग उत्तम को ट्रक, ट्राले व अन्य भारी वाहनों में लिफ्ट देकर बैठाते थे। अगर पुलिस चैकिंग भी करे तो वह हथियार का बैग अपना होने से इंकार कर देते व बच निकलते। इसी तरफ से ये लोग हथियार सिहोर व दिल्ली ले जाकर बेच देते।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट