Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लाॅन्च हुई सबसे ज्यादा रेंज देने वाली Electric Car, एक बार चार्ज पर चलती है 836 KM

देश में बहोत ही तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन आ रहे है। लेकिन कई लोगों में  अभी भी यह डर होता है कि जो इलेक्ट्रिक वाहन वह खरीद रहे है । वह एक बार चार्ज करने पर कई किलोमीटर चले और उन्हे कभी भी चार्ज खत्म होने के कारण कई रुकना ना पड़े ।

इसी समस्या को देखते हुए अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Lucid ने अपनी पहली लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान कार Air Dream Edition पेश की है। खास बात है कि यह यूएस की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है।

कंपनी की मानें तो कार से आपको सिंगल चार्ज में करीब 830 किमी. तक की रेंज मिलने वाली है। कार की इस रेंज को यूएस एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी (देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की आधिकारिक रेंज प्रमाणित करने वाली बॉडी) ने प्रमाणित किया है। यह 651 किमी. की रेंज के साथ आने वाली Tesla Model S Long Range से करीब 200 किमी.ज्यादा है। 

Lucid Air को कंपनी ने ड्रीम एडिशन मॉडल में पेश किया है जिसे अमेरिका में 1,69,000 डॉलर यानी तकरीबन 1.26 करोड़ रुपये रुपये में खरीदा जा सकता है। फिलहाल, कंपनी ने शुरूआत में इसे केवल अमेरिका और यूरोप में बेचने की योजना बनाई है। बता दें कि कंपनी ने इसका स्टैंडर्ड मॉडल भी उपलब्ध किया है जिसकी कीमत 74,000 डॉलर रखी है है।


ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन दो वेरिएंट्स: रेंज और परफॉर्मेंस में आती है। एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन एजेंसी (EPA) द्वारा घोषित 836 किमी की रेंज कंपनी के ड्रीम एडिशन रेंज वेरिएंट में मिलती है, जो 19 इंच के व्हील से लैस है।

इसी तरह 19 इंच के व्हील के साथ ल्यूसिड एयर ड्रीम एडिशन ‘परफॉर्मेंस’ वेरिएंट में 758 किमी की रेंज मिलती है। दोनों में 21 इंच व्हील का ऑप्शन भी है, जिससे रेंज घट जाएगी। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट