Mradhubhashi
Search
Close this search box.

फर्जीवाड़े का आरोपी पुलिस गिरफ्त में, लंबे समय से था फरार

इंदौर। इंदौर में फर्जी एडवाइजरी कंपनी की आड़ में पैसे दोगुना कर लोगों को प्रलोभन देकर ठगी करने वाले फरार चल रहे कर आरोपी को एसटीएफ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने लोगों को झांसे मे लेकर करोड़ों रुपए की ठगी की है।

लंबे समय से आरोपी था फरार

दरअसल इंदौर एसटीएफ पुलिस ने पिछले दिनों मैक्स इंडिया रीसर्च एडवाइजरी फर्म पर छापामार कार्रवाई कर अन्य राज्यों के लोगों से ठगी करने के मामले में दो आरोपी कंपनी प्रोपराइटर अभिषेक गुप्ता और जितेंद्र सराठे को अपनी गिरफ्त में लिया था। पूछताछ में राकेश उर्फ रवि भी इस एडवाइजरी की ठगी में शामिल था जो पुलिस की नजर बचाकर राजस्थान के नागौर भाग निकला था।

आरोपी फर्जी एडवाइजरी कंपनी चलाता था

राकेश फोन पर लोगों से रवि नाम से बात कर इन्वेस्टमेंट और लाभ दिलाने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देता था फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद राकेश के बैंक अकाउंट को भी खंगाला जा रहा है वही इस फर्जी एडवाइजरी कंपनी में अन्य और भी कई नाम सामने आ सकते हैं जिसको लेकर एसटीएफ पुलिस अपनी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट