///

जूते की दुकान में लगी आग, लाखों रुपए के नुकसान की आशंका

तीन मंजिला दुकान आग से जलकर खाक हो गई।

इंदौर। शनिवार की सुबह कनाडिया रोड़ स्थित संविद नगर सब्जी मंडी के पास स्थित एक जूते की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी में लाखो का नुक़सान होने की बात सामने आ रही है।

तिलक नगर थाना क्षेत्र का है मामला

दरसअल पूरी घटना तिलक नगर थाना क्षेत्र की है। जहा कनाडिया रोड पर संविद नगर में सब्जी मंडी के पास स्थित जूता जंक्शन नामक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने तीन मंजिला दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटों को उठता देख क्षेत्र के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। व्यवसाय क्षेत्र होने से तत्काल लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए आसपास के दुकानदारों को सचेत किया और उनके दुकान में रखे सामान को बाहर निकाला।

शॉर्ट सर्किट हो सकती है वजह

जानकारी लगते हैं ही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और भीषण आग को काबू करने का प्रयास शुरू किया। कई टैंकरों की मदद से आग को बुझाया गया दुकान में आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट होने की बात सामने आई है।