Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुना जिले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 11 कुंटल चावल बरामद, गोदाम में रखे थे 355 कट्टे

गुना। गुना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को बांटे जाने वाला साडे 11 कुंटल चावल बरामद किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई उस समय की जब पीडीएस के चावल को गुना बाईपास स्थित एक गोदाम में भंडारित किया जा रहा था।

दरअसल पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। मौके से लोडिंग वाहन मैं रखा हुआ 23 कट्टा चावल और पहले से भंडारित 355 बोरी अनाज भी बरामद किया है। पुलिस ने जब गोदाम की तलाशी की तो अंदर खाद विभाग द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 1000 जूट की बोरिया भी बरामद हुई है। इन पर बकायदा खाद्य विभाग की सील लगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने कंट्रोल संचालक प्रियांशु शर्मा, गोदाम मालिक घनश्याम साहू और लोडिंग चालक को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक राशन का यह भंडार अवैध विक्रय के अलावा गरीबों को बहला-फुसलाकर उनका अनाज सस्ते दामों में खरीद कर भी किया जा रहा था। शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि पीडीएस का चावल बमोरी ब्लॉक की झागर स्थित राशन दुकान से लाया गया था। हो सकता है सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सेंध लगाने वाले बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट