Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ढाई साल में जर्जर हो गई पीएम सड़क

ढाई साल में जर्जर हो गई पीएम सड़क

2025 तक की गारंटी के बाद भी ठेकेदार नहीं कर रहा रखरखाव, राहगीर परेशान

सारंगपुर।
सारंगपुर के शासकीय स्वामी विवेकांनद कॉलेज के पास एबी रोड़ से कांकरिया मीणा गांव तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत करीब ढाई वर्ष पूर्व ही सड़क निर्माण किया गया है। ग्रामीणों के मुताबिक सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी करीब 3.12 किमी सड़क महज कुछ माह में ही खराब हो गया। गुणवत्ताहीन सड़क से गिट्टी उखड़ने लगी है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है। निर्माण के कुछ माह बाद ही सड़क खराब होने पर लोगों में आक्रोश है।
जब इस सड़क का निर्माण किया गया था तो लोगों को इस बात की खुशी थी कि उन्हें आवागमन में सुविधा होगी लेकिन 1 करोड़ 7 लाख 87 हजार रुपये की लागत से बनी सड़क कुछ समय बाद ही उखड़ने लगी। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में गलत अनुपात व गलत तरीके से मटेरियल डाला गया है।

जिसमे सड़क जल्द ही जर्जर हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को देते हुए जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात कही।
फोरलेन सड़क बीच में, चढाव और उतार की जगह नहीं किया डामरीकरण
नेशनल हाईवे क्रमांक 52 फोरलेन सड़क निर्माण से पहले यह सड़क कॉलेज के पास से कांकरिया तक पहुंचती थी, लेकिन तारागंज के पास से फोरलेन सड़क निकल गई और बीच में मार्ग ऊंचा हो गया। इसलिए लोगों को फोरलेन पार करना पड़ता है लेकिन दोनो साइडों पर उतार-चढाव पर घाटी के साथ कच्ची सड़क है जिस पर मौजूद गिट्टी से वाहन के पहिये फिसलते है।

इसलिए ठेकेदार द्वारा या फिर फोरलेन कंपनी द्वारा इस पर डामरीकरण करना जरुरी है लेकिन ऐसा वर्षो से नहीं किया गया है। जिससें मुश्किलें हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करने के दौरान झेलने को मजबूर है।
घटिया सामग्री का किया इस्तेमाल
कांकरिया निवासी बालू सिंह प्रजापति ने बताया कि सड़क बनाते समय ठेकेदार द्वारा गुणवत्तापूर्वक मटेरियल का उपयोग नहीं किया गया है। इसके कारण हमाने गांव से एबी रोड तक जाने वाली सड़क पर जगह-जगह गड्डे हो गए है। इसको दुरुस्त भी नहीं किया जा रहा है। गड्डों के कारण दुर्घटना होती है और वाहनों में भी क्षति हो रही है।

दूर करेंगे समस्या
एबी रोड से कांकरिया मीणा तक लंबाई 3.12 किमी सड़क तो बनाई गई थी, जिसके ठेकेदार के द्वारा कार्य नहीं किया जा रहा था, इसलिए ठेकेदार का अनुबंध निरस्त कर दिया है। दूसरे ठेकेदार से कार्य कराया जाएगा। कॉलेज से कांकरिया तक सड़क का नवीनीकरण कराया जाएगा। कांकरिया-सारंगपुर के बीच में हाइवे के दो एप्रोच बनाने एवं डामरीकरण एनएचएआई से कराने का बैठक में निर्णय हुआ था। समस्त समस्या का समाधान कराया जाएगा।
जगदीश पाटीदार, इंजीनियर, पीएम सड़क, ब्यावरा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट