Mradhubhashi
Search
Close this search box.

PM Narendra Modi’s Bhopal visit: प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल दौरा यथावत, खराब मौसम के कारण भोपाल में नरेंद्र मोदी का रोड शो रद्द, शहडोल का भी दौरा स्थगित

PM Narendra Modi's Bhopal visit: प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल दौरा यथावत, खराब मौसम के कारण भोपाल में नरेंद्र मोदी का रोड शो रद्द, शहडोल का भी दौरा स्थगित

बता दे की 27 जून को प्रधानमंत्री मोदी भोपाल आ रहे है यही उनका रोड शो होने जा रहा था । पर खराब मौसम के कारण नरेंद्र मोदी का रोड शो रद्द कर दिया गया है सुरक्षा के मद्देनजर ये रोड शो रद्द किया गया है पीएमओ ने इससे पहले भी उनका रोड शो रद्द कर दिया था। बता दे की राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक ये रोड शो होना था।

भोपाल से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी

बता दे की भोपाल में प्रधानमंत्री दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दूसरी और तीसरी वन्दे भारत ट्रेन ( भोपाल-इंदौर) ,( भोपाल जबलपुर) को हरी झडी देंगे। साथ ही भाजपा बूथ विस्तारक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस बीच भोपाल में राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक मोदी के प्रस्तावित रोड शो में मौसम ने खलल डाला और रोड शो स्थगित कर दिया गया है। दो महीने में यह दूसरा मौका है जब प्रधानमंत्री का रोड शो भोपाल में रद्द हुआ है।

PM Narendra Modi's Bhopal visit: प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल दौरा यथावत, खराब मौसम के कारण भोपाल में नरेंद्र मोदी का रोड शो रद्द, शहडोल का भी दौरा स्थगित
PM Narendra Modi’s Bhopal visit: प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल दौरा यथावत, खराब मौसम के कारण भोपाल में नरेंद्र मोदी का रोड शो रद्द, शहडोल का भी दौरा स्थगित

पीएम कार्यक्रम को लेकर क्या बोले सीएम शिवराज सिंह

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का शहडोल का कार्यक्रम 27 जून को होना था जो स्थगित किया जा रहा है। भारी बारिश के पूर्वानुमान की वजह से माननीय प्रधानमंत्री जी नहीं चाहते कि लोगों को किसी तरह की परेशानी हो। भारी बारिश हुई तो जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसे देखते हुए दौरा स्थगित किया जा रहा है। दौरा रद्द नहीं हुआ है। जल्द ही मौसम की स्थिति को देखते हुए नई तिथि तय की जा रही है। बता दे की शहडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर का भोजन आदिवासी समाज के लोगों के साथ आम के पेड़ों के नीचे ‘अमराई‘ में बैठकर करने वाले थे। साथ ही प्रधानमंत्री 100 स्वयं सहायता समूह की 100 लखपति दीदियों से भी संवाद करने वाले थे।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम का समय

बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को दिल्ली से निकल कर सुबह करीब 9:50 बजे राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा सुबह 10:15 बजे पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में बने हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से पीएम मोदी बाय रोड रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आएंगे. लगभग 11:00 बजे वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी देंगे। फिर सुबह 11:15 से 12:15 बजे तक मेरा बूथ सबसे मजबूत बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
दोपहर 12:30 बजे भोपाल के लाल परेड मैदान से हवाई मार्ग से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट