Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीएम मोदी करेंगे उज्जैन-फतेहाबाद रेल मार्ग का लोकार्पण

उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करने के बाद उज्जैन-फतेहाबाद रेल मार्ग का लोकार्पण भी करेंगे। वे उज्जैन और इंदौर से एक-एक मेमू ट्रेन को भी आनलाइन हरी झंडी दिखाएंगे।

मार्च 2013 में इस ट्रैक को बंद करने की घोषणा की गई थी। 23 फरवरी 2014 को इस पर आखिरी मीटर गेज ट्रेन चलाई गई थी। काम पूरा होने के बाद अब रेलवे रूट का लोकार्पण किया जा रहा है। 15 नवंबर से उज्जैन और इंदौर से मेमू ट्रेनें भी चलेंगी। वर्चुअल रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकार्पण भोपाल से करेंगे।

जिसमें इंदौर के सांसद शंकर लालवानी औऱ उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया शामिल होंगे। उज्जैन-देवास-इंदौर के बीच की दूरी करीब 80 किलोमीटर है। उज्जैन-फतेहाबाद-इंदौर के बीच की दूरी 62 किलोमीटर है। गेज परिवर्तन के बाद दोबारा ट्रेनों का संचालन शुरू होने से इस रेल मार्ग से इंदौर की दूरी 18 किमी कम हो जाएगी, वहीं रेलवे इसी मार्ग से मालगाड़ियों का भी संचालन करेगा। जानकारी अनुसार उज्जैन-इंदौर के बीच चार फेरों की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन फिलहाल रेलवे ने दो फेरों की ही अनुमति दी है।

उज्जैन से मृदुभाषी के लिए अमृत बैंडवाल की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट