पीएम मोदी ने की सीएम शिवराज की तारीफ: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रीवा पहुंचे प्रधानमंत्री ने कमलनाथ पर साधा निशाना - Mradubhashi - MP News, MP News in Hindi, Top News, Latest News, Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest News in Hindi
///

पीएम मोदी ने की सीएम शिवराज की तारीफ: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रीवा पहुंचे प्रधानमंत्री ने कमलनाथ पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने की सीएम शिवराज की तारीफ: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रीवा पहुंचे प्रधानमंत्री

रीवा। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रीवा पहुंचे और उन्होंने पंचायती राज सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने 2300 करोड़ की लागत की रेल परियोजनाओं और 7853 करोड़ की लागत की नल-जल योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। उन्होंने शिवराज सरकार के काम की तारीफ करते हुए छिंदवाड़ा के विकास की बात भी की।

साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों में गांवों पर ध्यान नहीं दिया गया। जबकि भाजपा सरकार ने गावों के लिए पैसों की कभी कमी नहीं आने दी। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को ऐसा लगता था कि गांव के लोग वोट बैंक नहीं हैं। यही वजह रही कि गांव के लोगों में फूट डालकर राजनीतिक दलों ने अपनी दुकान चलाई। लेकिन भाजपा ने गांवों के विकास पर ध्यान दिया।

पंचायतों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है:
पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार अब पंचायतों को भी स्मार्ट बना रही है। यह डिजिटल क्रांति का समय है। यही वजह है कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर रीवा में ई-ग्राम स्वराज- जीईएम इंटीग्रेटेड पोर्टल का शुभारंभ किया गया है। इससे पंचायतों के जरिये होने वाली खरीदारी ट्रांसपरेंट होगी।

कांग्रेस ने महात्मा गांधी की बातों पर ध्यान नहीं दिया:
पीएम ने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे हमारे देश की आत्मा गांवों में बसती है, लेकिन कांग्रेस ने उनके विचारों पर भी ध्यान नहीं दिया। कांग्रेस ने देश की पंचायती राज व्यवस्था को खत्म किया है। पंचायती राज व्यवस्था हमारे देश में सैकड़ों- हजारों साल पहले से थी, उसी पंचायती राज व्यवस्था पर कांग्रेस ने भरोसा ही नहीं किया