Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Tata की यह फौलादी SUV कार सूर्य की धूप के सामने हुईं फ़ैल | पार्ट्स पिघलने के फोटो वायरल

Tata की यह फौलादी SUV कार सूर्य की धूप के सामने हुईं फ़ैल

बेंगलुरु। भारत मे गर्मी कि शुरुआत हो चुकी है, और धूप बढ़ते ही आग कि खबरें सामने आरही है, लेकिन वही एक ऐसी खबर सामने आरही जो आप को चौका देगी।

हाल ही मे सोशल मीडिया में वायरल हुईं हैं। जिसमे टाटा की फौलादी कार Tata Harrier सूर्य की तपिश बर्दाश्त नहीं कर पाई। तेज धूप के चलते कार का फ्रंट फेसिया पिघल गया।

बतादे कि सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरों में दावा किया गया है कि देश की सबसे मजबूत एसयूवी (suv) में से एक मानी जाने वाली Tata Harrier का फ्रंट बम्पर सूर्य कि धूप के आगे कारण पिघल गया है। वही वाहन मालिक सौरव ने अपने ट्वीट में दावा किया कि उन्होंने SUV को अपने दफ़्तर के बाहर पार्क किया था। और जब वह लौटे तो देखा कि धूप पड़ने से suv का अगला हिस्सा पिघल गया है। जिसके बाद सौरव ने इसकी तस्वीरें शेयर की। इस फोटो मे साफ तोर पर देखा जा सकता है कि फ्रंट ग्रिल और बम्पर पिघल गया है।

2021 से टाटा हैरियर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

सौरव ने बताया कि वह दिसंबर 2021 से टाटा हैरियर को चला रहे है। और जब उन्होंने इस कार को ख़रीदा था तो इसकी बिल्ट क्वालिटी और सेफ्टी रेटिंग की पॉजिटिव रिव्यूको देख कर ही इसे ख़रीदा था, लेकिन अब सौरप का कहना है कि यह कार उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी है। यह सामान्य हीटवेव भी नहीं झेल सकी। इससे वह निराश हो गए हैं।

सौरव ने अपने ट्वीट को टाटा को टैग किया

वाहन मालिक सौरव ने अपने ट्वीट को टाटा कंपनी बको को टैग किया है। जिसमे उन्होंने बताया कि घटना 12 अप्रैल को हुई थी। उनकी कार 12 घंटे के लिए ऑफिस के बाहर धूप में खड़ी की थी। साथी ही सौरव ने टाटा कंपनी से नुकसान की भरपाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट