Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीएम मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन सभी को प्रेरणा देता है

Sardar Patel: 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। एकता दिवस देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है। सरदार पटेल ने देश की आजादी और उसके बाद देश को एकजुट करने में अहम रोल निभाया था। बता दें कि वल्‍लभ भाई पटेल का जन्‍म 31 अक्‍टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद जिले में हुआ था।

वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर तमाम हस्तियों ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
सरदार पटेल की जयंती पर इस मौके पर पीएम मोदी और अमित शाह ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी है। सरदार पटेल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के बीच एकजुटता पर जोर दिया और कहा कि संगठित देश ही अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है।

राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर आज पूरे देश में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया जा रहा है। इस मौके पर आज केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने गुजरात के केवड़िया में ‘Statue of Unity’ पर जाकर पटेल जी को श्रद्धांजलि दी। अमित शाह ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन सभी को प्रेरणा देता है।

अमित शाह ने कहा, ‘’आज जो परंपरा हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने शुरू की है, देश के प्रथम गृह मंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्म दिन को राष्ट्रीय एकता दिन के रूप में मनाने की परंपरा को आज हम आगे बढ़ा रहे हैं. आज सरदार पटेल की जन्म जयंती है. मैं पूरे देश में करोड़ों देशवासियों को बताना चाहता हूं. ‘सदियों में कोई एक सरदार बन पाता है, वो एक सरदार सदियों तक अलख जगाता है.’’

अमित शाह ने आगे कहा, ‘’सरदार पटेल जी की दी हुई प्रेरणा ने ही आज देश को एक और अक्षुण्ण रखने का कार्य किया है. आज उनकी प्रेरणा देश को आगे ले जाने में, हमें एकजुट रखने में सफल हुई है. केवड़िया किसी जगह का नाम नहीं है, ये तीर्थ स्थान बन गया है. राष्ट्र की एकता का तीर्थ स्थान, देश भक्ति का तीर्थ स्थल और आज ये आसमान को छूने वाली स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पूरी दुनिया को संदेश दे रही है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है.’’

अमित शाह ने कहा, ‘’जब देश में 2014 में बदलाव हुआ, मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी तब 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. ये इसलिए किया गया कि वर्षों तक आजादी के लिए सरदार पटेल ने जो संघर्ष किया, वो देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देता रहे.’’ बता दें कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर परेड का आयोजन किया गया. इस दौरान अमित शाह के अलावा गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट