Mradhubhashi
Search
Close this search box.

DU में PM Modi: मोदी ने Delhi Metro के काउंटर से टोकन लिया, आम लोगों के बीच सफर कर पहुंचे DU, छात्रों को ऐसे किया प्रोत्साहित

DU में PM Modi: मोदी ने Delhi Metro के काउंटर से टोकन लिया, आम लोगों के बीच सफर कर पहुंचे DU, छात्रों को ऐसे किया प्रोत्साहित

Modi’s address to DU students: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 30 जून को दिल्ली मेट्रो में आम लोगों के बीच बैठकर सफर किया। मेट्रो से सफर कर वह दिल्ली यूनिवर्सिटी पहुंचे। दिल्ली यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हैं। यहां PM ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हाल में मैं अमेरिका गया था, वहां पूरे भारत को कैसा सम्मान मिला आप सबने देखा होगा। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पूरी दुनिया को भारत के युवाओं पर भरोसा है।

PM Modi ने कहा कि कुछ समय पहले छात्र संस्थान और प्लेसमेंट तक ही सोचते थे। आज के युवा नया करना चाहते हैं। खुद की लकीर खींचना चाहते हैं। 2014 से पहले देश में 100 ही स्टार्टअप थे। आज एक लाख से अधिक हो चुके हैं।

लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से सवार हुए
DU पहुंचने से पहले PM Modi सुबह 11 बजे लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पहुंचे। यहां काउंटर से टोकन लिया और प्लेटफॉर्म पर पहुंचे। मेट्रो में आम यात्रियों से बातचीत करते हुए सफर तय किया।

शिक्षा केवल सीखने नहीं, सिखाने की प्रक्रिया
PM Modi ने छात्रों से कहा कि शिक्षा केवल सीखने की नहीं, बल्कि सिखाने की भी प्रक्रिया है। हमने शिक्षा का फोकस इस पर भी किया की छात्रों को क्या सीखना चाहिए। आप सभी के प्रयास से ही नई शिक्षा नीति तैयार हुई है। मोदी ने कहा कि डीयू में छात्रों से अधिक छात्राओं की संख्या हो गई है। यही स्थिति पूरे देश में हुई है। बेटियों का शिक्षा प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट