Mradhubhashi
Search
Close this search box.

पीएम मोदी ने यूनिवर्सिटी के जरिए दिए कई संदेश, खेला हिंदुत्व और जाट कार्ड

अलीगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में मंगलवार 14 सितंबर को राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक तीर से कई निशाने साधे। इस तरह से पीएम ने जाट बिरादरी के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश को खास संदेश दिया।

चौधरी चरण सिंह का किया उल्लेख

पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान राजा महेंद्र प्रताप सिंह के साथ चौधरी चरण सिंह और सर छोटूराम का जिक्र किया तो किसानों के लिए उठाए गए कदम का भाषण में जिक्र किया। किसान आंदोलन को लेकर इस इलाके में ज्यादा उलझनें बनी हुई है इसलिए जाटलैंड में पीएम मोदी ने कई निशाने साधने की कोशिश की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ से पूरे पश्चिम यूपी की नब्ज को पकड़ने की कोशिश की है। अपने भाषण में उन्होंने र्व पीएम चौधरी चरण सिंह के प्रयासों की भी जमकर सराहना की।

हिंदुओं के पलायन की कही बात

पीएम मोदी ने अपने भाषण में उत्तर प्रदेश के माफिया राज का जिक्र किया। कैराना, शामली जैसे शहरों से कुछ साल पहले हिंदुओं के पलायन के दावे किए गए थे। भाजपा सरकार के आने पर इसमें सुधार का दावा किया है। उन्होंने कहा कि योगीराज से पहले प्रदेश भ्रष्टाचार के हवाले था। आज योगी जी की सरकार पूरी ईमानदारी से यूपी के विकास में जुटी हुई है। पहले शासन में माफियाराज चलता था, लेकिन अब वसूली करने वाले और माफिया राज चलाने वाले सलाखों के पीछे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट